Car Accident in Sidhi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले में मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बोलेरो (Bolero) कार ने तीन लोगों की जान ले ली. गाड़ी में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह दर्दनाक सड़क हादसा थाना क्षेत्र मझौली के अंतर्गत ग्राम छुही तिलवारी में सीधी व्यवहारी मेन रोड पर हुआ. अनियंत्रित बोलेरो कार ने सड़क पर पैदल चल रहे तीन लोगों को कुचलकर उनकी जान ले ली.
साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे लोग
तिलवारी छुही में हर रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. यहां कई गांव के लोग आते हैं. रविवार रात करीब 8 बजे मुन्नी सिंह और उसकी बेटी आरती सिंह बाजार से वापस घर जा रहे थे. तभी सीधी से व्यवहारी की ओर जा रही बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर दोनों को कुचल दिया. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. इसके बाद बोलेरो का चालक तेजी से वाहन को चलाते हुए भागने की कोशिश करने लगा जिसमें राम प्रकाश और कृपाल कुशवाहा को भी उसने कुचला. मौके पर ही रामकृपाल की मौत हो गई.
दो लोगों की हालत गंभीर
दर्दनाक सड़क हादसे में मनोज गुप्ता और रामनरेश बैगा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को रात के समय ही जिला चिकित्सालय सीधी रेफर किया गया. गनीमत यह रही कि बोलेरो के ठोकर लगने से दोनों दूर जा गिरे, नहीं तो इन दोनों की भी गाड़ी के चपेट में आने से मौत हो जाती. बोलेरो चालक जिस गति से बोलेरो को चला रहा था उससे ऐसा लग रहा था कि वह नशे में था.
ये भी पढ़ें :- शिक्षक ने छात्रा को पहले जाल में फंसाकर बनाया हवस का शिकार, फिर दे रहा था ऐसी धमकी, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
पकड़ा गया आरोपी चालक
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बोलेरो चालक अपने गांव खंतरा भाग गया था. पुलिस ने रात में ही घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया गया कि आरोपी घटनास्थल से भागते हुए अपने घर पहुंच गया था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर रातों-रात उसे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें :- Road Accident: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में अनियंत्रित होकर 45 लोगों से भरी बस पलटी, 8 की हालत गंभीर