विज्ञापन

शिमला मिर्च की खेती से मालामाल हुआ किसान ! 1 हेक्टेयर जमीन से एक साल में कमाया 12 लाख का मुनाफा

Capsicum Farming in Jabalpur: शुरुआत में शिमला मिर्च 60-70 रुपये प्रति किलो के भाव से बिका. हालांकि अब ये 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है.

शिमला मिर्च की खेती से मालामाल हुआ किसान ! 1 हेक्टेयर जमीन से एक साल में कमाया 12 लाख का मुनाफा

Capsicum cultivation in MP: मध्य प्रदेश में किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक खेती की ओर रुख कर रहे हैं, ताकि कम लागत में अच्छा मुनाफा हो सके. अधिक मुनाफा के लिए किसान सब्जी, फूल और फल की खेती कर रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश के छतरपुर में भी एक किसान सब्जी की खेती से लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहा है. छतरपुर के तहसील महाराजपुर क्षेत्र के किसान अशोक कुशवाहा ने धान की खेती छोड़कर शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं.

किसान ने 1 हेक्टेयर में शुरू की शिमला मिर्च की खेती

अशोक 1 हेक्टेयर में ड्रिप मच्लिंग का उपयोग कर शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं और वो इससे साल में 12 लाख रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं. इतना ही नहीं किसान अशोक कुशवाहा अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा बन गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

अशोक कुशवाहा ने बताया कि मैनें उद्यानिकी विभाग की अटल भूजल योजना अंतर्गत ड्रिप अनुदान पर प्राप्त की थी और 1 हेक्टेयर में 25 अगस्त को शिमला मिर्च के पौधे लगाये थे. इसमें ड्रिप पर 70 हजार रुपये, खाद-दवाईयों पर 170000, मच्लिंग पर 260000 रुपये खर्च किए. यानी कुल खर्च 3 लाख रुपये आया.

सलाना 12 लाख तक का हो रहा मुनाफा

कुशवाहा ने बताया कि शिमला मिर्च का उत्पादन 1 अक्टूबर से शुरू हो गया था. शुरुआत में 60-70 रुपये प्रति किलो मिर्च का भाव मिला. वर्तमान में 30 से 40 रु. प्रति किलोग्राम का भाव मिल रहा है. उन्होंने बताया कि महाराजपुर की मण्डी में बाहर से व्यापारी आते हैं. हर दिन यहीं पर हमारी शिमला मिर्च बिक जाती है.

Latest and Breaking News on NDTV

अशोक कुशवाहा ने अक्टूबर से लेकर अब तक 9 लाख रुपये शिमला मिर्च से कमा चुके हैं. हालांकि का उत्पादन मार्च तक होगा. किसान के मुताबिक, इस शिमला की खेती से मार्च तक 3 से 4 लाख रुपये का मुनाफा होगा.

ड्रिप विथ मल्चिंग तकनीक से किसान उगा रहे शिमला मिर्च 

कुशवाहा ने आगे बताया कि गेंहू, चना की फसल से खास आमदानी नहीं होती थी. ऐसे में मैंने द्यानिकी विभाग में संपर्क किया, जिसमें वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी ने सब्जी की खेती को ड्रिप विथ मल्चिंग तकनीक से शिमला मिर्च लगाने के लिए प्रेरित किया. मैनें एक हेक्टेयर में अनुदान पर उद्यानिकी विभाग से ड्रिप लेकर इस वर्ष शिमला मिर्च की खेती शुरू की. इससे मैंने 9 लाख रुपये का मिर्च बेचा. 

उनहोंने बताया कि गर्मी या धूप में हर चार दिन में शिमला मिर्च तोड़नी पड़ती है. चार दिन में 5-6 क्विंटल शिमला मिर्च निकल जाता है. ठंड के दिनों में शिमला मिर्च को 7 से 8 दिनों में तोड़ते हैं.

ये भी पढ़े: फूलों की खेती करके लाखों का मुनाफा... इतना पैसा तो 'बैंक ऑफ अमेरिका' की नौकरी में भी नहीं मिला

ये भी पढ़े: 1 एकड़ जमीन से 25 लाख तक का सालाना मुनाफा! जरबेरा फूल की खेती में इतना जर्बदस्त क्यों?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close