
MP News in Hindi : इंदौर शहर में बढ़ते ट्रैफिक और भीड़भाड़ को कम करने के लिए अब एक नई सुविधा लाई जा रही है जिसका नाम है केबल कार. इसके माध्यम से शहर में यातायात को और सुगम और तेज बनाया जाएगा. इसे लेकर इंदौर शहर के कई हिस्सों में सर्वे शुरू हो चुका है. शुरुआती चरण में सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए 7 प्रमुख रूट तय किए गए हैं... जिनकी कुल लंबाई 60 किलोमीटर है. लेकिन फिलहाल, दो रूटों को मंजूरी मिल चुकी है जिस पर केबल कार चलाई जाएगी. इसमें पहला रास्ता चंदन नगर से शिवाजी वाटिका तक का है. इस रूट पर रेलवे स्टेशन भी शामिल होगा. वहीं, दूसरा रूट रेलवे स्टेशन से बापट चौराहे तक का रहेगा. इस रूट पर चलने वाली केबल कार पाटनीपुरा के रास्ते से गुजरते हुए चलाई जाएगी. बता दें कि चुने गए 2 रूटों पर जल्द ही आगे का काम शुरू किया जाएगा.
केबल कार क्यों जरूरी है ?
दरअसल, इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ा रहा है ताकि आने वाले समय में लोग ट्रैफिक से बच सकें और आसानी से यात्रा कर सकें. IDA ने इस प्रोजेक्ट के लिए वेपकास कंपनी को कंसल्टेंट नियुक्त किया है. कंपनी ने शुरुआती सर्वे की रिपोर्ट IDA को दे दी है. IDA के केओ रामप्रसाद अहिरवार का कहना है कि शहर में ट्रैफिक का दबाव बहुत बढ़ गया है. केबल कार की सुविधा से लोगों को राहत मिलेगी और सफर आसान होगा.
क्या है केबल कार ?
जानकारी के लिए बता दें कि केबल कार एक तरह की हवा में चलने वाली गाड़ी है, जो ऊपर लगे तारों (केबल) पर चलती है. इसमें छोटे-छोटे केबिन होते हैं जिनमें लोग बैठकर यात्रा कर सकते हैं. ज़्यादातर ये कार पहाड़ों, नदी या शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर चलाई जाती है. इसमें यात्रियों को एक केबिन में बैठाया जाता है.... जो केबल के सहारे एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं.
यह भी पढ़ें :
बीच सड़क पर 'अश्लील' कपड़े पहनकर निकली युवती, वीडियो वायरल होने पर हुई FIR
केबल कार के क्या होंगे फायदे ?
1. ट्रैफिक से छुटकारा - केबल कार सड़क पर भीड़ नहीं बढ़ाती और इससे ट्रैफिक में फंसने जैसी समस्या नहीं होती है.
2. समय की बचत - ये हवा में चलती है ऐसे में लोगों को कम समय में एक जगह से दूसरी जगह जाने में मदद मिलेगी.
3. पर्यावरण को नुकसान नहीं - आम गाड़ियों के जैसे केबल कार से धुआं या प्रदूषण नहीं होता जिससे पर्यावरण को फायदा होता है.
यह भी पढ़ें :
मक्के के खेत में हुई हलचल तो जाकर लोगों ने देखा, सीन देख सबके उड़ गए होश