विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 06, 2023

Burhanpur: राशन के अनाज की कालाबाजारी करते हुए दो वाहनो को तहसीलदार ने किया जब्त, जंगल से चल रहा था गोरखधंधा

तहसीलदार ने इस कार्रवाई के बाद दोनों वाहनों को पुलीस धुलकोट मे अभिरक्षा के लिए रखवा दिया है. छोटा हाथी वाहन में 12 कट्टे चावल के अवैध रूप से पाये गए थे इसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारी धुलकोट पहुंचे और परिवहनकर्ता मोहसिन खान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. 

Read Time: 2 min
Burhanpur: राशन के अनाज की कालाबाजारी करते हुए दो वाहनो को तहसीलदार ने किया जब्त, जंगल से चल रहा था गोरखधंधा
राशन दुकानों से मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी जिले मे लगातार बढ़ रही है
बुरहानपुर:

Madhya Pradesh News: बुरहानपुर जिले (Burhanpur District) के धुलकोट क्षेत्र के गांव खातला के जंगल में राशन दुकान के चावलों की कालाबाजारी करते हुए दो वाहनो को धुलकोट तहसीलदार दिनेश भेवंदिया ने जब्त कर लिया. दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों मे रात के अंधेरे मे राशन दुकानों से गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी जिले मे लगातार बढ़ रही है. इस तरह को भी लगातार इस तरह की सिकायत मिल रही थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. 

सुनसान सड़क पर हो रही थी कालाबाजारी

इस मामले में बताया जा रहा है कि खातला के जंगल मे सुनसान सड़क मार्ग पर रात के अंधेरे मे मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के आईसर वाहन से छोटा हाथी वाहन मे चावलो की कालाबाजारी की जा रही थी, ग्रामीणो ने जब जंगल मे सुनसान सड़क पर दो वाहनो को देखा तो इसकी सूचना घुलकोट तहसीलदार दिनेश भेवंदिया को दे दी. इस सूचना के बाद तहसीलदार मौके पर पहूंचे और देखा की यहां पर चावलो की कालाबाजारी हो रही है.

ये भी पढ़ें: Red Taj Mahal: छत्तीसगढ़ के सिरपुर में है 'लाल ताजमहल', जानें इसकी खासियत..दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग


तहसीलदार ने इस कार्रवाई के बाद दोनों वाहनों को पुलीस धुलकोट मे अभिरक्षा के लिए रखवा दिया है. छोटा हाथी वाहन में 12 कट्टे चावल के अवैध रूप से पाये गए थे इसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारी धुलकोट पहुंचे और परिवहनकर्ता मोहसिन खान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: The Nobel Peace Prize 2023 : ईरान की नरगिस मोहम्मदी को शांति का नोबल, जानिए क्या है इनका योगदान?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close