
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर परिषद में मंगलवार को जल संसाधन मंत्री व प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट को गणेश मंडल के युवाओं की नाराजगी का सामना करना पड़ गया. यहां सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री को युवाओं ने घेर लिया और अपनी नाराजगी का इजहार करने लगे. उनका कहना है कि जिले में सांसद, विधायक से लेकर प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार हैं, लेकिन गणेश उत्सव में डीजे बजाने की परमिशन नहीं दी गई है, आज आप हमारे बीच आए हो हमे बताइए ऐसा क्यों हो रहा है.?
ये है मामला
शाहपुर नगर परिषद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल होने के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट पहुंचे थे. इस बीच कुछ युवा भी पहुंचे और मंत्री को घेर लिया. मंत्री से पूछने लगे कि गणेशोत्सव के दौरान हमें डीजे बजाने की परमिशन क्यों नहीं दी जा रही है? युवा जमकर उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे. मामला को शांत कराने के लिए पहले तो मंत्री उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे.
ये भी पढ़ें MP: भारी बारिश का अलर्ट! दो दिन में ही गिर गया इतना पानी, आंगनबाड़ी और स्कूलों की छुट्टी घोषित
ऐसे शांत हुआ मामला
मामला बढ़ता देख सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के भतीजे व युवा नेता गजेंद्र पाटिल ने युवाओं को समझाईश दी. उन्होंने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं, इसका पालन करना हम सबकी की जिम्मेदारी है. काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़ें MP के इस शहर में मीडिया कर्मी की हत्या, गोली मारकर भागे बदमाश, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस