विज्ञापन

MP: भारी बारिश का अलर्ट! दो दिन में ही गिर गया इतना पानी, आंगनबाड़ी और स्कूलों की छुट्टी घोषित 

Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश के सतना जिले में पिछले  दो दिन में 97 एमएम बारिश हो गई. जिले की स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है. 

MP: भारी बारिश का अलर्ट! दो दिन में ही गिर गया इतना पानी, आंगनबाड़ी और स्कूलों की छुट्टी घोषित 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के  सतना जिले में  दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही जोरदार बरसात के चलते शहर में जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. दो दिन में अब तक 97 .1 एमएम (मिली मीटर) बरसात दर्ज की गई. इसके अलावा आगे भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राइमरी स्कूल (पीएस) और मिडिल स्कूल (एमएस) में अवकाश घोषित कर दिया. जबकि जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों की भी छुट्टी घोषित कर दी है. सतना जिले में अब तक सीजन की बरसात का आंकड़ा 1087.4 एमएम दर्ज किया जा चुका है. जो कि औषत वर्षा से लगभग 53 एमएम अधिक है.   

कई इलाकों में जल भराव की समस्या

स्मार्ट सिटी का गौरव प्राप्त कर चुके शहर में जगह-जगह पर वॉटर लॉगिंग की समस्या देखने को मिल रही है. शहर के तमाम इलाकों में सड़कें स्वीमिंग पूल का रुप ले चुकी हैं. दो दिनों से हो रही तेज बारसात के कारण शहर के तमाम इलाकों में पानी का भराव हो चुका है. यह समस्या पिछले एक दशक से है, जिसका निदान नगर निगम के काबिल इंजीनियर नहीं ढूंढ पाए.

सोमवार-मंगलवार को हुई बारिश से शहर में पानी ही पानी दिखाई देने लगा. अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि घरों में भी पानी घुस रहा है. शहर का बस स्टैंड तो मानों किसी तालाब से कम नहीं है. 

सिटी कोतवाली के पास रेलवे अंडर ब्रिज भी पानी से भरा पड़ा है. बारिश से नगर की सड़कों की सूरत बदल गई है. जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है, जिसके चलते राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई है. शहर के अंधेरी पुलिया, बस स्टैंड, विराट नगर, सिंधी कैंप, बजरहा टोला समेत अन्य इलाकों में पानी भरा हुआ है. कच्ची सड़क कीचड़ से सराबोर हो गई हैं. लगातार हो रही बारिश से कुओं व नलों में पानी का जल स्तर भी बढ़ा है.

ये भी पढ़ें 

गड्ढों से हो रही परेशानी

जोरदार बारिश के बाद शहर की सड़कें तालाब बन गईं. कई मोहल्लों में लोग घरों में कैद रहे. वहीं जर्जर व गड्ढा युक्त सड़कों पर भारी जलभराव से गुजरने वाले लोगों के पसीने निकलने लगे. बारिश का मौसम शुरू होने के पहले नगर निगम ने नाला सफाई काम शुरू कराया. सफाई का काम तो कुछ हद तक हुआ लेकिन बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी.

ये भी पढ़ें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP News: यहां पुलिस वाले ही खेल रहे थे जुआ, वीडियो सामने आने पर एसपी ने दी ऐसी सजा
MP: भारी बारिश का अलर्ट! दो दिन में ही गिर गया इतना पानी, आंगनबाड़ी और स्कूलों की छुट्टी घोषित 
BJP membership drive Hooliganism workers beat up a youth at NHAI toll plaza for not becoming a BJP member, victim is in shock
Next Article
BJP सदस्य न बनने पर ड्राइवर से मारपीट, FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
Close