
Burhanpur News: बुरहानपुर में एनडीटीवी की खबर का एक बार असर हुआ है. सोमवार को शहर के राजपूरा जडियावाडी इलाके में एक मकान की खुदाई के दौरान तलघर में प्राचीन कमरानुमा इमारत निकली थी, जो कि पुरानी ईंटों से बनी थी. इसके साथ ही सुरंगनुमा रास्ता भी था, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी. जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं लगी, लेकिन एनडीटीवी ने जब इसकी सूचना नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव को दी तो उन्होंने अपने मैदानी अमले को मौके पर भेज कर मामले की जांच कराई.

नगर निगम का कहना है कि यह उनके विभाग का मामला नहीं है, लेकिन इसकी सूचना राज्य पुरातत्व विभाग को दे दी गई है. साथ भवन निर्माणकर्ता से भवन की परमिशन मांगी गई है, जब तक जांच नहीं हो जाती, निर्माण पर रोक लगाने का नोटिस दिया गया है. अब यह पुरातत्व विभाग की जांच में ही पता चलेगा कि तलघर में मिला कमरा प्राचीन है या अभी कुछ साल पुराना है.
ग्वालियर की कॉलोनी में घूम रही संदिग्ध महिला
वहीं, ग्वालियर जिले की एक कॉलोनी में एक संदिग्ध महिला घूमती दिख रही है. यह कई सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. हालांकि इसको कॉलोनी का कोई भी शख्स नहीं जानता है और ना ही किसी ने चेहरा देखा है. यह महिला संदिग्ध है. इस महिला को देख गोवंश और कुत्ते भी दूर भाग जाते हैं. ग्वालियर थाना क्षेत्र के राजा मंडी इलाके के सोना गार्डन के पास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में महिला कैद हुई है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- मां को गाली देने से रोका तो सगे भाई को मार डाला, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा