Operation Sindoor Kites: मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति पर्व की तैयारी जोशों-खरोशों से चल रही है. मकर संक्रांति पर पतंगबाजी प्रचलन का हिस्सा है. बाजार तमाम तरह-तरह के रंग-बिरंगे पतंगों से पट गए हैं, लेकिन बुरहानपुर जिले में एक खास तरह के पतंग लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, जिन पर पीएम मोदी और ऑपरेशन सिंदूर के प्रिंट छपे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-Makar Sankranti Special: 'कच्चा बादाम' के बाद, वायरल हुआ 'लड्डू वाला', सुमधुर गीत सुन थम जाती है भीड़
ऑपरेशन सिंदूर की प्रिंट वाली पतंगों की खूब है डिमांड
रिपोर्ट के मुताबिक बुरहानपुर जिले में मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी के लिए लोगों में ऑपरेशन सिंदूर की प्रिंट वाली पतंगों की खूब डिमांड है, जिसकी खरीदारी के लिए युवा भटक रहे हैं. पतंगबाजी के शौकीन युवा पीएम मोदी की तस्वीर छपी पतंगें खऱीद रहे हैं है, जिससे ऐसी पतंगें बाजार में आउट ऑफ स्टॉक हो गई है.

हाथों-हाथ बिक रही ऑपरेशन सिंदूर प्रिंट वाली पतंगें
पतंग विक्रेताओं का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी प्रिंट वाली पतंगों की डिमांड बच्चों से लेकर युवाओं में काफी लोकप्रियता है. मोदी की तस्वीर वाले पतंगें जहां हाथों-हाथ बिक रही हैं, तो ऐसी पतंगों की डिमांड अन्य जिलों में भी देखा जा रहा है, जिससे पतंग विक्रेताओं को ऐसी पतंगों को बड़ी मात्रा में मंगवाने को मजबूर हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मकर संक्रांति 2026: कन्फ्यूज न हों! 14 को सूर्य बदलेंगे राशि पर 15 जनवरी को करें स्नान-दान

पूरे देश में 14 जनवरी को मनेगा मकर संक्राति का पर्व
गौरतलब है बुधवार यानी 14 जनवरी को पूरे देश में हर्षो-उल्लास से मकर संक्राति पर्व मनाया जाएगा. देश के अलग-अलग हिस्सों में मकर संक्रांति को अलग-अलग नामों से सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन खासकर गुजरात में पतंगबाजी काफी मशहूर है, लेकिन बुरहानपुर के आसमान में भी इस बार खूब पतंग लहराते हुए नजर आएंगी.