विज्ञापन

Makar Sankranti 2026: इस मकर संक्रांति पतंग भी हुए मलंग, पीएम मोदी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पतंगों ने बढ़ाई रौनक

Kite Flying Celebration: मकर संक्रांति पर्व के दिन पतंगबाजी को लेकर लोगों में गजब का उत्साह होता है. बाजार में पतंगों की दुकानें पर सजे रंग-बिरंगे पतंग युवाओं से लेकर बच्चों को लुभाते हैं. इस मकर संक्राति युवाओं में पीएम नरेंद्र मोदी की ऑपरेशन सिंदूर के साथ प्रिंट हुई पतंगों की काफी डिमांड है.

Makar Sankranti 2026: इस मकर संक्रांति पतंग भी हुए मलंग, पीएम मोदी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पतंगों ने बढ़ाई रौनक
KITES FEATURING PM MODI AND 'OPERATION SINDOOR' IN DEMAND IN THIS MAKAR SANKRATNI

Operation Sindoor Kites: मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति पर्व की तैयारी जोशों-खरोशों से चल रही है. मकर संक्रांति पर पतंगबाजी प्रचलन का हिस्सा है. बाजार तमाम तरह-तरह के रंग-बिरंगे पतंगों से पट गए हैं, लेकिन बुरहानपुर जिले में एक खास तरह के पतंग लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, जिन पर पीएम मोदी और ऑपरेशन सिंदूर के प्रिंट छपे हुए हैं. 

मकर संक्रांति पर्व के दिन पतंगबाजी को लेकर लोगों में गजब का उत्साह होता है. बाजार में पतंगों की दुकानें पर सजे रंग-बिरंगे पतंग युवाओं से लेकर बच्चों को लुभाते हैं. इस मकर संक्राति युवाओं में पीएम नरेंद्र मोदी की ऑपरेशन सिंदूर के साथ प्रिंट हुई पतंगों की काफी डिमांड है.

ये भी पढ़ें-Makar Sankranti Special: 'कच्चा बादाम' के बाद, वायरल हुआ 'लड्डू वाला', सुमधुर गीत सुन थम जाती है भीड़

ऑपरेशन सिंदूर की प्रिंट वाली पतंगों की खूब है डिमांड

रिपोर्ट के मुताबिक बुरहानपुर जिले में मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी के लिए लोगों में ऑपरेशन सिंदूर की प्रिंट वाली पतंगों की खूब डिमांड है, जिसकी खरीदारी के लिए युवा भटक रहे हैं. पतंगबाजी के शौकीन युवा पीएम मोदी की तस्वीर छपी पतंगें खऱीद रहे हैं है, जिससे ऐसी पतंगें बाजार में आउट ऑफ स्टॉक हो गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

हाथों-हाथ बिक रही ऑपरेशन सिंदूर प्रिंट वाली पतंगें

पतंग विक्रेताओं का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी प्रिंट वाली पतंगों की डिमांड बच्चों से लेकर युवाओं में काफी लोकप्रियता है. मोदी की तस्वीर वाले पतंगें जहां हाथों-हाथ बिक रही हैं, तो ऐसी पतंगों की डिमांड अन्य जिलों में भी देखा जा रहा है, जिससे पतंग विक्रेताओं को ऐसी पतंगों को बड़ी मात्रा में मंगवाने को मजबूर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मकर संक्रांति 2026: कन्फ्यूज न हों! 14 को सूर्य बदलेंगे राशि पर 15 जनवरी को करें स्नान-दान

बाजार में पीएम मोदी की तस्वीरों वाली पतंगों की डिमांड को देखते हुए पतंग विक्रेताओं ने पतंग बनाने वाले निर्माताओं से ऑपरेशन सिंदूर और पीएम नरेंद्र मोदी और कर्नल सौफिया व विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ प्रिंट वाली पतंगों के लिए बड़ी मात्रा में ऑर्डर दे दिया है.
Latest and Breaking News on NDTV

पूरे देश में 14 जनवरी को मनेगा मकर संक्राति का पर्व

गौरतलब है बुधवार यानी 14 जनवरी को पूरे देश में हर्षो-उल्लास से मकर संक्राति पर्व मनाया जाएगा. देश के अलग-अलग हिस्सों में मकर संक्रांति को अलग-अलग नामों से सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन खासकर गुजरात में पतंगबाजी काफी मशहूर है, लेकिन बुरहानपुर के आसमान में भी इस बार खूब पतंग लहराते हुए नजर आएंगी. 

ये भी पढ़ें-White Owls: बालाघाट में 100 साल पुराने घर में मिले सफेद उल्लू, दर्शन से ही खुल जाती है किस्मत, जानें क्यों होते हैं खास?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close