विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2025

महाकाल की नगरी में गरजा निगम का बुलडोजर, तीन मंजिला बिल्डिंग पल भर में हो गई धराशायी

Bulldozer Action : हाईकोर्ट से स्टे हटने के बाद नगर निगम की टीम पोकलेन मशीन और JCB लेकर मौके पर पहुंची. मकान के नीचे बनी तीन दुकानों को खाली कराने के बाद JCB से इमारत गिराने की कार्रवाई शुरू की गई.

महाकाल की नगरी में गरजा निगम का बुलडोजर, तीन मंजिला बिल्डिंग पल भर में हो गई धराशायी
महाकाल की नगरी में गरजा निगम का बुलडोजर, तीन मंजिला बिल्डिंग पल भर में हो गई धराशायी

Bulldozer Action in MP : मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलवार को नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई की. यहां एक तीन मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया गया. दरअसल, जिस मकान को ढहाया गया वो सड़क चौड़ीकरण के काम में बाधा बन रही थी... जिसके चलते मकान को हटाने की कार्रवाई की गई. बता दें कि जिले में इस समय केडी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जानकारी के अनुसार, इस मकान के मालिक अब्दुल गफ्फार और इफ्तिखार खान ने पहले कोर्ट से स्टे ले लिया था, जिसके चलते मकान नहीं हटाया जा सका था.

मौके पर जुटी भारी भीड़

हाईकोर्ट से स्टे हटने के बाद नगर निगम की टीम पोकलेन मशीन और JCB लेकर मौके पर पहुंची. मकान के नीचे बनी तीन दुकानों को खाली कराने के बाद JCB से इमारत गिराने की कार्रवाई शुरू की गई. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी.

ये भी पढ़ें : 

• अपनी जमीन पर बुलडोज़र चलता देख, युवक ने उठाया खौफनाक कदम, अफसरों के पैरों तले खिसकी जमीन

• JCB चलाने गए सरकारी अफसरों पर टूट पड़ी महिलाएं.... उल्टे पैर भागे अधिकारी !

• MP के इस जिले में होगा बुलडोजर एक्शन ! कुल 144 मकानों पर चलेगी JCB

•  छत्तीसगढ़ में गरजा बुलडोज़र, सुंदर बनेगा शहर ! JCB से रौंदी गई अवैध दुकानें

क्या बोले प्रशासन के अधिकारी ?

विरोध की संभावना को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. सुरक्षा के लिए सड़क को भी बंद कर दिया गया. नगर निगम के जोनल अधिकारी राजकुमार राठौर ने बताया कि कोर्ट से स्टे हटने के बाद पुलिस प्रशासन के सहयोग से मकान गिराने की कार्रवाई की गई.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close