
Bulldozer Action in Satna: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले के मुख्त्यारगंज में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) का रास्ता रोकने वाले अतिक्रमण पर जिला प्रशासन ने जेसीबी चला दिया. 50 फीसदी निर्माण के बाद पिछले कई दिनों से अतिक्रमण के चलते काम बंद था. निर्माण एजेंसी सेतु निगम के हाथ खड़े करने के बाद एसडीएम सिटी मौके पर पहुंचे और चिन्हित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. करीब 20 अतिक्रमण पाए गए थे, जिन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. बताया गया कि कुछ लोगों ने रजिस्ट्री से ज्यादा एरिया में घर बना लिया है, जबकि कुछ ने बाउंड्री या फिर गार्डनिंग कर रखी थी.

आरओबी के लिए सतना में चली जेसीबी
रेलवे ओवर ब्रिज में आएगी 21 करोड़ की लागत
मुख्त्यारगंज में आरओबी को 21 करोड़ रुपये की लागत से 24 माह में पूरा किया जाना है, जो कि तय समय पर पूरा होने की उम्मीद बेहद कम है. फिलहाल आरओबी का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें स्पॉन का काम चल रहा है. साथ ही कंक्रीट का भी काम किया गया. निर्माण कार्य का जायजा लेने पिछले दिनों एसडीएम सिटी राहुल सिलाड़िया और सेतु विभाग की एसडीओ दिव्यानी सिंह मौके पर पहुंचे थे. अब तक 50 फीसदी काम पाया गया, जबकि काम पूरा करने के लिए मात्र 7 महीने का वक्त बचा हुआ है और 50 फीसदी निर्माण कार्य शेष है.
ये भी पढ़ें :- CM मोहन ने दी नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना की सौगात, जानिए क्या होगा फायदा?
एसडीएम सिटी ने की कार्रवाई
एसडीएम राहुल सिलाड़िया ने निर्माण कार्य में 20 अतिक्रमण चिन्हित कर पिछले दिनों अल्टीमेटम जारी किया था. इसका पालन नहीं किए जाने के 48 घंटे बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है. जिन अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा नहीं हटाया, उन्हें जिला प्रशासन ने बल पूर्वक हटा दिया. बता दें कि सेतु निगम के बनाए जा रहे 643 मीटर लंबे और 8.40 मीटर चौड़ाई के आरओबी के निर्माण और मुआवजे के लिए 31 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है. इसमें से 21 करोड़ की राशि आरओबी के निर्माण और 10 करोड़ रुपये भू अर्जन, पानी पाइप लाइन, पोल शिफ्टिंग, टेलीफोन लाइन समेत कई कार्यों के लिए उपयोग किया जाएगा.