विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2024

भाजयुमो नेता की हत्या के आरोपी पर बुलडोज़र कार्रवाई, तीन मंजिला घर को निगम ने गिराया 

MP News : मध्य प्रदेश के भोपाल नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजयुमो नेता की हत्या करने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया है.  

भाजयुमो नेता की हत्या के आरोपी पर बुलडोज़र कार्रवाई, तीन मंजिला घर को निगम ने गिराया 

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में भोपाल नगर निगम ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमों) नेता सुरेंद्र कुशवाहा (Surendra Kushwaha Murder Case) की हत्याकांड मामले में बड़ा एक्शन लिया है. नगर निगम ने इस हत्याकांड के आरोपी तंजील उर्फ शूटर के पंचशील में अवैध रूप से बने तीन मंजिला मकान पर बुलडोज़र चला दिया है. इस मामले में अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. 

ये है पूरा मामला 

दरअसल 17 मई की शाम करीब  5.30 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता सुरेंद्र कुशवाहा अपने दोस्त ईशू खरे के भाई सतीश खरे को पैरोल खत्म होने पर सेंट्रल जेल छोड़ने आए थे. दोस्त ईशू और विकास वर्मा भी साथ थे. सेंट्रल जेल के सामने आरोपी संदेश नरवारे, आकाश, छोटा फैजल और दीपांशु सेन और अन्य लोगों ने हमला किया था. सुरेंद्र और ईशु गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अस्पताल में सुरेंद्र की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें 8 महीनें की प्रेग्नेंसी, फिर भी अपराधियों के छुड़ा रहीं छक्के... इस जिले की SP के जज्बे को हर कोई कर रहा सलाम

इन आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी  

इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामले की जांच के लिए SIT का गठन हुआ. घटना में शामिल  फैजल खान, राघवेंद्र उर्फ छोटू, हसनाथ नगर, दीपांशु उर्फ तन्नू , राज और अजय पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

ये भी पढ़ें पेशी में आए 3 युवकों की बेदम पिटाई, गुंडागर्दी करने वाले युवकों को पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक कि पूरा शहर देखता रह गया 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close