
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में भोपाल नगर निगम ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमों) नेता सुरेंद्र कुशवाहा (Surendra Kushwaha Murder Case) की हत्याकांड मामले में बड़ा एक्शन लिया है. नगर निगम ने इस हत्याकांड के आरोपी तंजील उर्फ शूटर के पंचशील में अवैध रूप से बने तीन मंजिला मकान पर बुलडोज़र चला दिया है. इस मामले में अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
ये है पूरा मामला
दरअसल 17 मई की शाम करीब 5.30 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता सुरेंद्र कुशवाहा अपने दोस्त ईशू खरे के भाई सतीश खरे को पैरोल खत्म होने पर सेंट्रल जेल छोड़ने आए थे. दोस्त ईशू और विकास वर्मा भी साथ थे. सेंट्रल जेल के सामने आरोपी संदेश नरवारे, आकाश, छोटा फैजल और दीपांशु सेन और अन्य लोगों ने हमला किया था. सुरेंद्र और ईशु गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अस्पताल में सुरेंद्र की मौत हो गई थी.
भोपाल में पंचशील नगर में आमजन से प्राप्त शिकायतों के आधार पर आदतन अपराधी तंजील जिसकी संलिप्तता एक हत्या में भी संदिग्ध है के द्वारा पंचशील नगर में आवासीय भूखंड पर बिना किसी अनुमति के व्यवसायिक गतिवधि संचालित की जा रही थी ,एसडीएम टीटी नगर द्वारा कार्यवाही करते हुए दुकान सील की गई। pic.twitter.com/HqFsnMZIZf
— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) May 31, 2024
ये भी पढ़ें 8 महीनें की प्रेग्नेंसी, फिर भी अपराधियों के छुड़ा रहीं छक्के... इस जिले की SP के जज्बे को हर कोई कर रहा सलाम
इन आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामले की जांच के लिए SIT का गठन हुआ. घटना में शामिल फैजल खान, राघवेंद्र उर्फ छोटू, हसनाथ नगर, दीपांशु उर्फ तन्नू , राज और अजय पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.