Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा सीट से भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय का बयान सामने आया है. कार्तिकेय ने कहा कि रमाकांत भार्गव जी मेरे लिए पितातुल्य हैं, बुधनी चुनाव में पूरी उर्जा के साथ काम करूंगा. सलकनपुर में देवी मां का आशीर्वाद लेकर सभी कार्यकर्ता चुनाव में जुटेंगे.
तीन इंजन लग गए
बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान का गढ़ मानी जाती है. इस सीट से उनके बेटे को टिकट देने की चर्चा थी. उनके नाम भी भेजे गए थे. लेकिन पार्टी ने रमाकांत भार्गव को अपना प्रत्याशी बनाए दिया है. इसके बाद इस बात की चर्चा भी हो रही है कि क्या शिवराज के बेटे भार्गव का साथ देंगे ? इसी सवाल का जवाब देते हुए मीडिया से चर्चा में कार्तिकेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक वैभवशाली, गौरवशाली देश का निर्माण कर रही है. डबल इंजन की सरकार है, एक तरफ मोदी जी और दूसरी तरफ डॉ.मोहन यादव नेतृत्व कर रहे हैं. ऐसे में रमाकांत भार्गव जी को बुधनी से टिकट मिलने पर अब तीन इंजन लग गए हैं.
ये भी पढ़ें लग्जरी वाहन से भेड़ चोरी कर ले गए चोर, CCTV में कैद हुई घटना, जानें क्या है माजरा?
टिकट की मंशा नहीं है
कार्तिकेय ने कहा कि मैंने कभी भी इस मंशा के साथ काम नहीं किया कि मुझे टिकट मिले. मैंने एक कार्यकर्ता के रूप में बुधनी की जनता, पार्टी और विचारधारा के लिए काम किया है. विचार, पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को एक माला की तरह पिरो कर रखता है. मेरा सौभाग्य है कि कार्यकर्ताओं ने मेरा नाम पैनल तक पहुंचाया. मेरा वचन है कि बुधनी के चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, पहले की तरह ही लड़ेंगे. दोगुनी ताकत के साथ रमाकांत जी के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
ये भी पढ़ें MP: करोड़ों रुपये हड़पकर भागा कियोस्क संचालक पुलिस के हत्थे चढ़ा, पीड़ितों की भीड़ ने थाना घेरा