
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रिश्तों को कलंकित करने की घटना सामने आई है. दो भाइयों ने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ कई बार गैंगरेप किया, जब महिला विरोध करती थी तो दोनों आरोपी उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देती थी. आरोपी वारदात को अंजाम तब देते थे, जब उनका भाई 20-20 दिन के लिए रतलाम जिला जाता था. दरअसल, छोटे भाई की अक्सर तबीयत खराब रहती थी, जिस वजह से वह इलाज के लिए जाता था.
घटना डबरा सिटी थाना क्षेत्र के जंगीपुर की है. जब महिला ने पति को जेठों की करतूत बताई तो पति ने भी उसकी बातों को झूठा मानते हुए मारपीट कर दी. इस पर महिला मायके चली आई. जहां, पंचायत बैठाई गई, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं आए तो महिला परिवार के साथ थाने पहुंच गई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों जेठ और उसके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
पति बाहर जाता तो जेठ कमरे में घुसकर करते थे रेप
पुलिस के अनुसार, डबरा सिटी में रहने वाली 25 साल की पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत की. उसका निकाह 5 मई 2023 को डबरा निवासी एक युवक के साथ हुआ था. निकाह के एक साल तक अपनी ससुराल में ठीक से रह रही थी. फिर उसके पति का स्वास्थ्य अक्सर खराब रहने लगा. फिर पति जाबरा शरीफ की दरगाह पर 20-20 दिन के लिए रतलाम जाता था. आरोप है कि इसी वर्ष 10 जनवरी को महिला का पति एक महीने के लिए जाबरा शरीफ की दरगाह रतलाम गया हुआ था, उस दौरान वह अपनी 10 महीने की बेटी के साथ कमरे में सो रही थी.
दुष्कर्म करने से पति हो जाएगा ठीक
आरोप है कि तभी पीड़िता का मझला जेठ कमरे में आया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया. पीड़िता ने विरोध किया तो उसने पास में सो रही दस माह की बच्ची की हत्या की धमकी दी. मझले जेठ के जाने के बाद बड़ा जेठ कमरे में आया और उसने भी दुष्कर्म किया. जब महिला ने अपने जेठों की इस हरकत का विरोध किया तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे साथ ऐसा करने से तुम्हारे पति का स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा. अगर इस बात का विरोध करोगी या किसी को कुछ बताओगी तो सब कुछ बिगड़ जाएगा.
शिकायत करने पर पति ने पत्नी की ही कर दी पिटाई
आरोप है कि इसके बाद दोनों जेठ ने कई बार उसके साथ रेप किया. फिर फरवरी माह में जब महिला का पति जाबरा से घर वापस आया तो उसने अपने पति को सारी बात बताई, लेकिन पति को उसकी बातें झूठी लगीं और पत्नी की ही पिटाई कर दी.
मायके पहुंच गई महिला
उसके बाद 23 फरवरी कसे जंगीपुर वाले घर से बाजार वाले घर पर वह रहने लगे. वहां भी जब पति घर पर नहीं होता था तो दोनों जेठ ऐसा ही करते थे. उनसे परेशान होकर पीड़िता अपने मायके आ गई. यहां पति उसे बुलाने आया तो उसने जाने से मना कर दिया. परिजन ने कारण पूछा तो उसने आपबीती सुनाई.
इसके बाद मायके वालों ने समाज व परिवार के लोगों को बैठाकर पंचायत बुलाई, लेकिन पीड़िता के ससुराल पक्ष से कोई नहीं आया. इसके बाद परिवार के लोग पीड़िता के साथ रविवार को महिला थाने पहुंचे और शिकायत की. वहीं, महिला थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों जेठ और पति के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट की जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला डबरा सिटी थाने भेज दिया. इसके बाद डबरा सिटी थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों जेठ और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.