MP News in Hindi : देवास जिले के बरोठा थाना इलाके में सगे भाइयों के बीच खेत में पानी छोड़ने को लेकर बड़ा झगड़ा हो गया, जिसमें छोटे भाई की मौत हो गई और एक भाई बुरी तरह घायल हो गया. तीन भाइयों में हुए इस विवाद में सबसे छोटे भाई विनोद पटेल की जान चली गई जबकि मुरारी नाम का एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. बरोठा थाना के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह झगड़ा खेत में पानी छोड़ने को लेकर हुआ था. बड़े भाई सदाशिव पटेल और मुरारी के बीच खेत में पानी के बंटवारे पर बहस हो गई जो बाद में बहुत बड़ा झगड़ा बन गया. इसी झगड़े में बड़े भाई सदाशिव पटेल, राजकुमार सदाशिव पटेल और रामसबा बाई सदाशिव पटेल ने छोटे भाई विनोद पर हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार, विनोद के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घायल मुरारी का इलाज जारी
इस घटना में मुरारी को भी चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिए देवास के एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुरारी ने बताया कि भाइयों के बीच पहले से जमीन को लेकर विवाद था और अब पानी के मुद्दे पर यह झगड़ा हुआ.
यह भी पढ़ें :
बीच सड़क पर 'अश्लील' कपड़े पहनकर निकली युवती, वीडियो वायरल होने पर हुई FIR
पुलिस कर रही छानबीन
बरोठा थाना के सब इंस्पेक्टर एस. मंडलोई ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. मंडलोई ने कहा कि जमीन और पानी को लेकर भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस मामले की पूरी जांच की जा रही है ताकि जिससे सभी तथ्यों का पता लगाया जा सके.
यह भी पढ़ें :
मक्के के खेत में हुई हलचल तो जाकर लोगों ने देखा, सीन देख सबके उड़ गए होश