विज्ञापन

बीच खेत में खड़ा कर दिया पुल और रास्ता कहीं नहीं! ग्रामीणों को हो रही परेशानी

MP News: सिंगरौली जिले में पुल बनाकर तैयार कर दिया गया, लेकिन उसपर आने और जाने के लिए सड़क का ही निर्माण नहीं किया गया है. अब ग्रामीण गांव के सरपंच और सचिव पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

बीच खेत में खड़ा कर दिया पुल और रास्ता कहीं नहीं! ग्रामीणों को हो रही परेशानी
सिंगरौली में खेत के बीच में सरपंच ने बनवा दिया पुल

Singrauli News: अजब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का एक गजब कारनामा सिंगरौली जिले से सामने आया है. यहां एक पुल तो बनकर तैयार हो गया, लेकिन उससे जुड़ने वाली सड़क का कोई अता-पता नहीं है. स्थानीय लोगों में इसको लेकर गुस्सा है. उनका कहना है कि यह साफ तौर पर जिला पंचायत के अधिकारियों की अनदेखी का नतीजा है, जहां मनमानी तरीके से गांव के सरपंच व सचिव बिना किसी योजना के निर्माण कार्य करा रहे हैं.

खेत के बीच में बना पुल

खेत के बीच में बना पुल

क्या है पूरा मामला?

सिंगरौली जिले के देवसर ब्लॉक के नौढ़िया ग्राम पंचायत क्षेत्र में बने पुल की तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि इलाके के खेतों में धान और गेंहु की फसल के अलावा अब पुल की खेती भी होने लगी है. सरपंच सचिव ने 6 लाख रुपये की लागत से गांव की खेत में एक ऐसे पुल का निमार्ण करा दिया है, जहां न सड़क है न नदी नाले, लेकिन फिर भी खेत में पुल बन गया है.

स्थानीय ग्रामीण का आरोप

स्थानीय ग्रामीण इस मामले को लेकर बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि प्रशासन सिर्फ बहाने बना रहा है, जबकि हकीकत यह है कि सरकारी धन की लूट मची हुई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के मुखिया यानी सरपंच और सचिव बिना किसी ठोस योजना के निर्माण कार्य कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बिना सड़क के यह पुल किसी काम का नहीं है और इसे बनाने के पीछे सिर्फ सरकारी धन को लूटने का उद्देश्य है.

ये भी पढ़ें :- Gwalior Railway Station से कांवड़ियों के उत्पात का वीडियो हुआ वायरल, नवयुवक एक्सप्रेस में रखे पार्सल प्लेटफॉर्म

पंचायत सीईओ ने की जांच की बात

फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने जांच करने की बात कही है. लेकिन, भ्रष्टाचार का ऐसा गजब कारनामा देखकर सीईओ भी हैरान है.

ये भी पढ़ें :- 'आईजी साहब, दरोगा की शादी टूटी, तो मेरे पति पर लगा दिए झूठे केस, अब कर रहे हैं एनकाउंटर की तैयारी'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close