
Gwalior Station Kanwar Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले में रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों द्वारा हंगामा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांवड़ियें ट्रेन के पार्सल डिब्बे में रखे सामान को बाहर फेंकते हुए साफ नजर आ रहे हैं. यह घटना 1 अगस्त शाम करीब 7:30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक की बताई जा रही हैं, जिसका वीडियो अब सामने आया है.
क्या है ग्वालियर स्टेशन का पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, जम्मू कटरा से भोपाल जा रही नवयुग एक्सप्रेस (16788) ग्वालियर स्टेशन पर कुछ देर के लिए रुकी थी. इस ट्रेन में सवार कावड़ियों की साइकिलें पार्सल डिब्बे में रखी हुई थीं. जब वे अपनी साइकिलें निकालने पहुंचे, तो वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था और अचानक ट्रेन चलने के लिए सिग्नल हो गया. चलने का सिग्नल देखकर कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए पार्सल डिब्बे का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए. अपनी साइकिलें निकालने के लिए उन्होंने आगे रखे पार्सल को डिब्बे से बाहर फेंकना शुरू कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद एक यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.
प्लेटफॉर्म पर नहीं थी RPF
घटना के दौरान प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस नजर नहीं आई. कोई भी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं हैं. आरपीएफ पुलिस का कहना है कि उनके संज्ञान में कांवड़ियों का हंगामा करते हुए वीडियो आया है, लेकिन घटना कब हुई, यह उन्हें पता नहीं चला. वहीं, जीआरपी पुलिस का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें :- पति ने पहले कुल्हाड़ी से पत्नी की कर दी हत्या फिर हुआ फरार, पुलिस जुटी तलाश में, जानें - पूरा मामला
उधर, रेलवे पार्सल अधिकारी राकेश कुशवाहा से ज़ब मीडिया ने बात की, तो उन्होंने कांवड़ियों द्वारा पार्सल डिब्बे का ताला तोड़कर सामान फेंकने और हंगामा करने की बात को पूरी तरह से गलत बता दिया, जबकि वीडियो सबके सामने हैं.
ये भी पढ़ें :- सांप के काटने से पति-पत्नी की मौत, जहरीले सांप ने सोते वक्त दंपती के शरीर में उतार दिया जहर