
MP Samachar : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जिले के शहडोल ट्रैक पर पोंडा नाले के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी (गुड्स ट्रेन) के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. वो तो गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन घटना बाद रेलवे ट्रैक पर अप लाइन से आवागमन को फिलहाल रोक दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी में गिट्टी लोड थी और इसी दौरान उसके कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है. दरअसल, घटना रविवार दोपहर हुई जब मालगाड़ी शहडोल रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी. बताया जा रहा है कि शहडोल रेलवे स्टेशन से पहले पोंडा नाले के पास अचानक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और तकनीकी स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया.
जानिए कैसे हुआ हादसा ?
मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद से रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों ने सुधार कार्य शुरू कर दिया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक को जल्द से जल्द ठीक करने कोशिश की जा जा रही ताकि सामान्य अप-डाउन बहाल किया जा सके. उम्मीद है कि सुधार कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही यातायात सामान्य हो जाएगा.
पढ़ने के लिए क्लिक करें :
MP के दमोह में बड़ा रेल हादसा ! माल गाड़ी के 4 डब्बे पटरी से उतरे
हताहत की खबर नहीं
हादसे में सबसे राहत की बात है की इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. रेलवे की तकनीकी टीम पूरी मुस्तैदी से काम में जुटी है. ट्रैक को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि डिब्बे पटरी से उतरने का कारण क्या था. रेलवे के बड़े अधिकारी और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है.
पढ़ने के लिए क्लिक करें :
इंदौर में चलती ट्रेन में अचानक से लगी आग, घटना के बाद मची अफरा-तफरी