विज्ञापन

अद्भुद नजारा! बाघिन ने पलक झपकते ही किया चीतल का शिकार, शावकों को सिखाए गुर

पन्ना टाइगर रिज़र्व में Tigress P-141 का चीतल का रियल शिकार लाइव कैमरे में कैद होते ही viral wildlife video बन गया है. इस रोमांचक jungle safari में बाघिन ने अपने cubs को hunting training दी, जिसे पर्यटकों ने mobile में रिकॉर्ड किया.

अद्भुद नजारा! बाघिन ने पलक झपकते ही किया चीतल का शिकार, शावकों को सिखाए गुर

Viral wildlife video: पन्ना टाइगर रिज़र्व हमेशा से बाघों के लिए मशहूर रहा है, लेकिन 23 अक्टूबर का नजारा वहां मौजूद पर्यटकों के लिए किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. कुछ ही सेकंड में बाघिन पी-141 ने अपनी फुर्ती से चीतल का शिकार कर सभी को दंग कर दिया. यह सिर्फ शिकार नहीं था, बल्कि बाघिन ने अपने शावकों को जंगल के गुर भी सिखाए. 

बाघिन पी-141 बनी आकर्षण का केंद्र

पन्ना टाइगर रिज़र्व में पिछले एक साल से बाघिन पी-141 और उसके तीन शावक पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बने हुए हैं. लगभग आठ महीने के हो चुके ये शावक अब अपनी मां के साथ जंगल की बारीकियां सीख रहे हैं, जिसमें शिकारी कला सबसे अहम है.

मिनटों में हुआ रोमांचक शिकार

दरअसल, पर्यटक जब पीपर टौला के घास के मैदान, सफर्ना नदी किनारे सफारी पर थे, तभी अचानक बाघिन ने घात लगाकर बिजली सी रफ्तार से हवा में छलांग लगाई और पलक झपकते-झपकते चीतल को धर दबोचा. यह दृश्य इतना तेज़ और अद्भुत था कि लोग कुछ पल के लिए हैरान रह गए और कैमरे तक उठाने में देर हो गई.

शावकों की लाइव ट्रेनिंग

रेंजर रोहित पुरोहित के अनुसार, यह पूरा घटनाक्रम दरअसल एक ट्रेनिंग सेशन था. बाघिन पी-141 अपने तीनों शावकों को सिखा रही थी कि कैसे नजर हटाए बिना शिकार पर पकड़ बनाई जाती है और सही समय पर वार किया जाता है. जंगल में जिंदा रहने के लिए यह कला ही असली जीवन रेखा होती है.

ये भी पढ़ें- बड़ा डेंजरस निकला कैल्शियम कार्बाइड गन, राजधानी भोपाल में चोटिल हुए पांच दर्जन लोग, अस्पताल में चल रहा इलाज

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

चीतल को धर दबोचने के बाद बाघिन और उसके शावकों ने तुरंत अपने शिकार का आनंद लेना शुरू कर दिया. यह पूरा दृश्य पर्यटक वैभव अहिरवार ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को सिर्फ रोमांच नहीं, बल्कि प्राकृतिक जंगल जीवन का एक दुर्लभ साक्षात्कार मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने IG पर लगाया 7 साल से यौन उत्पीड़न का आरोप, IPS बोले- ब्लैकमेलेर है

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close