विज्ञापन

ओंकारेश्वर में दिखा मगरमच्छ! श्रद्धालुओं ने कैमरे में किया कैद,  प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील

Omkareshwar crocodile sighting ने श्रद्धालुओं में दहशत मचा दी. Narmada river के पास Omkareshwar temple के सामने मगरमच्छ दिखाई दिया और इसका video viral हो गया. प्रशासन ने devotees safety के लिए सतर्क रहने और बच्चों-बुजुर्गों पर ध्यान देने की अपील की.

ओंकारेश्वर में दिखा मगरमच्छ! श्रद्धालुओं ने कैमरे में किया कैद,  प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील

Crocodile in Omkareshwar: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के ठीक सामने नर्मदा नदी में रविवार दोपहर एक मगरमच्छ दिखाई दिया. नदी में नौकायन कर रहे श्रद्धालुओं ने इसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दृश्य को देखकर नदी किनारे मौजूद कई लोग घबरा गए.

मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि नदी में बिना सोच-समझे प्रवेश न करें. अधिकारियों का कहना है कि बरसात के दौरान ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले थे. इसके कारण हो सकता है कि मगरमच्छ और उसके बच्चे बहकर नर्मदा के मुख्य प्रवाह में आ गए होंगे.

विशेषज्ञों ने दी अहम जानकारी

वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, ठंड में मगरमच्छ अक्सर धूप सेंकने के लिए पानी की ऊपरी सतह पर आते हैं. कई बार वे झरनों या पानी गिरने वाले इलाकों में मछली शिकार करने भी पहुंच जाते हैं. आमतौर पर ये इंसानों पर हमला नहीं करते, लेकिन इनका पानी में मौजूद होना किसी खतरे से खाली भी नहीं है.  

समाजसेवियों ने रेस्क्यू की मांग की

स्थानीय समाजसेवी प्रदीप ठाकुर और पंडित नवल किशोर शर्मा ने प्रशासन से अनुरोध किया कि मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर वापस ओंकारेश्वर बांध के जलाशय में छोड़ा जाए. उनका कहना है कि इससे श्रद्धालु नर्मदा स्नान निश्चिंत होकर कर सकेंगे.

त्योहारी सीजन में बढ़ी चिंता

दीपावली और अमावस्या जैसे पावन अवसरों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा स्नान के लिए पहुंचते हैं. ऐसे समय में नदी के आसपास किसी भी खतरनाक जीव की मौजूदगी सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है.

ये भी पढें- झोला छाप डॉक्टर की करतूत: इलाज कराने आया आदिवासी परिवार तो बच्चे को दी हैवी डोज, मौत की नींद सो गया मासूम

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की अपील

प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे स्नान करते समय बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की तुरंत सूचना अधिकारियों को दें.

ये भी पढ़ें- पत्थर खदान में नाबालिग मजदूर की दबकर मौत, कंपनी पर हादसा छुपाने का आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close