
नागपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री सना खान की गुमशुदगी से मध्यप्रदेश के जबलपुर में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल सना खान 2 अगस्त को नागपुर से जबलपुर आई थी. वो जबलपुर में अपने पति अमित साहू उर्फ पप्पू साहू के घर आई थी. उसके बाद से ही वो लापता है. सना के भाई मोहसिन खान का आरोप है कि अमित ने ही उसकी बहन की हत्या की और शव को नदी में फेंक दिया. बारिश के चलते नदियां उफान पर थीं, जिस कारण उसका शव नहीं मिल पाया. सना के भाई का ही दावा है कि सना और अमित ने करीब 4 माह पहले शादी कर ली थी. फिलहाल अमित साहू फरार है.

सना खान और अमित साहू ने 4 माह पहले शादी की थी. उसका सर्टिफिकेट अब वायरल हो रहा है.
पति ने स्वीकार किया- मारपीट हुई थी
दूसरी तरफ सना के कथित पति अमित ने भी स्वीकार किया है कि सना उसके घर 2 अगस्त को आई थी. जिसके बाद दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. सना के परिजनों का आरोप है कि जब उनकी बेटी से बात नहीं हो पा रही थी, और उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बता रहा था त ब उन्होंने अमित से बात की.
.
आदतन अपराधी है सना का पति
पुलिस के मुताबिक अमित साहू उर्फ पप्पू जबलपुर एक ढाबा चलाता है. वो आदतन अपराधी है. करीब 10 साल पहले हत्या के केस में भी उसका नाम आया था, जिसमें वह लंबे समय तक फरार रहा था. सना के गायब होने के मामले में पुलिस जब उसके तलाश में गोराबाजार स्थित राजुल अपार्टमेंट स्थित उसके घर पहुंची तो वो वहां नहीं मिला. अमित इसी अपार्टमेंट में किराए के मकान में रहता है. पुलिस दूसरे संभावित जगहों पर भी उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने इस मामले में सना की हत्या की पुष्टि नहीं की है. सीएसपी तुषार सिंह का कहना है कि ऐसा कहना की सना की हत्या हो गई है, ऐसा कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल घटना की हर एंगल पर जांच जारी है.