BJP Membership Active Member: एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP Madhya Pradesh) मध्यप्रदेश में अपने सदस्यों की संख्या ढाई करोड़ पहुंचने के दावे से खासी उत्साहित है, वहीं इस अभियान (BJP Membership Drive) को लेकर विवाद भी हो रहे है. पहले जबलपुर (Jabalpur) के सीनियर बीजेपी नेता (BJP Leader) के बयान पर हंगामा मचा कि एजेंसियां सदस्य बनाने का ठेका ले रही हैं. तब बीजेपी ने इस मामले में आनन-फानन में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की. वहीं अब ग्वालियर (Gwalior) में चौंकाने वाला मामला सामने आ गया. यहां कांग्रेस (Congress) के कार्यकारी जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री के अलावा अनेक पत्रकारों के मोबाइल पर बीजेपी का सदस्य बनने का मैसेज आया. कांग्रेस ने इसे सदस्यता का फर्जीवाड़ा बता रही है और इसकी शिकायत भारतीय निर्वाचन आयोग से करने की तैयारी में है जबकि BJP आरोपों को झूठ करार देकर कांग्रेस के खिलाफ ही कार्यवाही की बात कह रही है.
क्या है मामला?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Congress Leader) और शहर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल के मोबाइल के मैसेज की घंटी बीती रात डेढ़ बजे बजी. उन्होंने संदेश देखा तो एकदम चौंक पड़े. मैसेज में लिखा था कि बधाई, आप भाजपा के सदस्य बन गए हैं. आप लिंक पर क्लिक करके अपना सदस्यता परिचय कार्ड प्रिंट कर सकते हैं.
इनमें वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र त्रिवेदी भी शामिल हैं. शहर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल का कहना है कि बीजेपी संख्या बढ़ाने के लिए एक तरफ लोगो से जबरन मोबाईल लेकर, योजनाएं बन्द होने की धमकी देकर यहां तक कि अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों तक को जबरन सदस्य बनाने का हास्यस्पद अभियान चला रही है. अब हद तो तब हो गई जब मेरे जैसे जिम्मेदार पदाधिकारी को ही सदस्य बना डाला. मेरे कई अन्य प्रमुख कांग्रेस नेताओं के भी सदस्य बनने के मैसेज पहुंचे इससे इस अभियान में चल रहा फर्जीवाड़ा साफ हो गया.
BJP का क्या कहना है?
बीजेपी इसके लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार बता रही है. भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी का कहना है कि कांग्रेस खुद तो ऐसा अभियान चला ही नहीं सकती. उसे इसकी टेक्नोलॉजी पता नहीं है. जब तक सदस्य बनने वाले के पास ओटीपी नहीं आएगा सदस्य नहीं बन सकते हैं. वही ओटीपी शेयर करेंगे तभी सदस्य बनेंगे. ये कांग्रेस के लोग हैं हमारा कार्यकर्ता घर-घर जा रहा है और लोगों से संपर्क करके सदस्य बनने का आग्रह कर रहा है. इस लोकप्रियता से बौखलाई कांग्रेस अब इस तरह का दुष्प्रचार करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें : संगठन पर्व-2024: BJP 65 हजार बूथों पर चलाएंगी अभियान, QR कोड व मिस्ड कॉल से भी बनाएगी सदस्य
यह भी पढ़ें : Mahakal Mandir: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे के बेटे ने तोड़े महाकाल मंदिर के नियम, अब होगा एक्शन
यह भी पढ़ें : Fertilizer Crisis: किसान परेशान, नहीं मिल रहा समाधान! जानिए क्यों है DAP का संकट?