विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

BJP नेता के भाई ने हॉस्टल में घुसकर छात्र पर तान दी पिस्टल, छात्रों ने यूनिवर्सिटी गेट पर किया प्रदर्शन

Vikram University News :  छात्रों ने दावा किया है कि आरोपी बीजेपी नेता का भाई है. उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय में छात्रों ने खूब हंगामा किया है. जानें क्या है विवाद की वजह.

BJP नेता के भाई ने हॉस्टल में घुसकर छात्र पर तान दी पिस्टल, छात्रों ने यूनिवर्सिटी गेट पर किया प्रदर्शन
विक्रम विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा.

Vikram University Ujjain : मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय में शुक्रवार को फिर हंगामा हो गया. यहां छात्रों ने एक कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए यूनिवर्सिटी का गेट बंद कर प्रदर्शन कर दिया. छात्रों का दावा है कि कर्मचारी भाजपा नेता का भाई है, और उसने हॉस्टल में घुसकर मारपीट कर एक छात्र पर पिस्टल तान दी. हालांकि, विवाद के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया.

दरअसल, विक्रम विश्वविद्यालय के शालिग्राम हॉस्टल में बीएससी एग्रीकल्चर थर्ड ईयर का छात्र बिहार निवासी व्यंकटेश आलोक रहता है. गुरुवार रात वह करीब 11 बजे वह अन्य छात्रों के साथ भोजन करने गया था. वापस लौटकर कर उसे हॉस्टल का चैनल गेट बंद मिला. यहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी उदय सिंह सेंगर नशे में था.

इसलिए उसने गेट खोलने से पहले गाली देते हुए विवाद खड़ा कर दिया।रात में ही अन्य छात्रों ने वार्डन को सूचना दे दो जिससे मामला शांत हो गया और छात्र व्यंकटेश हॉस्टल लौट गया. इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे सेंगर हॉस्टल पहुंचा और व्यंकटेश के दरवाजे पर लात मारते हुए कमरे में घुसा यहां उसने वेंकटेश से मारपीट कर उसके सिर पर पिस्टल रख धमकाया. उसके शोर मचाने पर अन्य छात्र मौके पर पहुंचे तो सेंगर वहां से भाग निकला.

एफआईआर के लिए भी अड़े छात्र

घटना की जानकारी मिलते ही हॉस्टल चीफ वार्डन प्रो. डीडी बेदिया, प्रो. कानिया मेड़ा और प्रो. गणपत अहिरवार मौके पर पहुंचे. छात्रों ने पूरी घटना का लिखित आवेदन सौंपा. इसके बाद सभी छात्र माधवनगर थाने पहुंचकर सेंगर के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए अड़ गए.

यूनिवर्सिटी में तालाबंदी

घटना से आक्रोशित छात्रों ने सेंगर पर कारवाई की मांग के लिए आंदोलन शुरू कर दिया. उन्होंने यूनिवर्सिटी का चैनल बंद कर कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा के कार्यालय का घेराव कर दिया. नतीजतन शर्मा ने सेंगर को निलंबित कर दिया. बता दें कि कर्मचारी उदय सिंह भाजपा नगर उपाध्यक्ष उमेश सिंह सेंगर का भाई है.

ये भी पढ़ें- MP NEWS: बारिश में सावधान, गुना में हैजा का प्रकोप; 1 बुजुर्ग महिला की मौत 47 बीमार

ये भी पढ़ें- Mysterious Sound: डिंडौरी में कई KM तक रहस्यमयी आवाजों की गूंज, इलाके में दहशत में का माहौल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close