विज्ञापन

बीजेपी में बगावत! नगर अध्यक्ष के पोस्टर पर पोता कालिख, इंदौर में कार्यकारिणी घोषणा के बाद हुआ विद्रोह

इंदौर में BJP internal conflict खुलकर सामने आया, जब नगर अध्यक्ष Sumit Mishra की नई executive committee घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं ने पोस्टर पर कालिख पोतकर जोरदार protest किया. BJP workers backlash इतना बढ़ा कि कार्यालय के बाहर symbolic Ravana दहन तक हुआ.

बीजेपी में बगावत! नगर अध्यक्ष के पोस्टर पर पोता कालिख, इंदौर में कार्यकारिणी घोषणा के बाद हुआ विद्रोह

Indore BJP Internal Conflict: इंदौर में बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की नई कार्यकारिणी लिस्ट जारी होते ही पार्टी के अंदर बगावत के सुर तेज हो गए. जिन कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि इस बार उन्हें जगह मिलेगी, वे खुद को नजरअंदाज़ होता देख भड़क उठे. नाराज़गी इतनी बढ़ी कि कुछ घंटों में ही विरोध खुली सड़क और पार्टी दफ्तर तक पहुंच गया. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के फोटो पर कालिख पोत दी.

कार्यकारिणी लिस्ट ने बढ़ाया विवाद

करीब 9 महीने की लंबी प्रतीक्षा के बाद घोषित की गई 33 सदस्यीय टीम में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 8 मंत्री शामिल किए गए. लेकिन जैसे ही नाम सामने आए, कई पुराने और सक्रिय कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनकी निष्ठा और वर्षों की मेहनत को नजरअंदाज़ कर दिया गया.

पोस्टर पर कालिख, रावण दहन तक मामला पहुंचा

सूची जारी होने के कुछ ही समय बाद गुस्साए कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पहुंच गए और खुलेआम विरोध प्रदर्शन किया. सुमित मिश्रा के पोस्टर पर कालिख पोती गई और चौराहे पर उनका प्रतीकात्मक रावण बनाकर दहन तक कर दिया गया. यह इंदौर जैसे बड़े संगठनात्मक शहर में दुर्लभ दृश्य था.

ये भी पढ़ें- MP SIR 2025: बिहार के बाद एमपी में भी अपडेट होगी वोटर लिस्ट, चुनाव आयुक्त ने बताया पूरा ब्लूप्रिंट

सामाजिक संतुलन बनाम ‘अनदेखी' की शिकायत

मीडिया से बात करते हुए उपाध्यक्ष बनाए गए हरप्रीत बख्शी ने कहा कि इस कार्यकारिणी में सामाजिक संतुलन को प्राथमिकता दी गई है. लेकिन विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कई दिग्गज समाजों के योगदान की कोई कद्र नहीं की गई. कुछ ने यहां तक दावा किया कि कांग्रेस समर्थक तत्वों ने भी विरोध को हवा दी.

सबसे ज्यादा ध्यान क्षेत्रीय संतुलन पर?

नई लिस्ट में विधानसभा क्षेत्र-3 से सबसे ज़्यादा 9 लोगों को जगह दी गई है. यह वही क्षेत्र है जिसके विधायक गोलू शुक्ला पहले भी विवादों में घिरे रहे हैं. क्षेत्रीय वर्चस्व की राजनीति की चर्चा अब पार्टी के अंदर भी तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें- जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पूरी तरह बनेंगे ऑनलाइन, छत्तीसगढ़ में अप्रैल 2023 के बाद जन्मे बच्चों के लिए जरूरी खबर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close