
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Madhya Pradesh Minister Kailash Vijayvargiya) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) के अगले राजनीतिक कदम को लेकर बरकरार संशय के बीच कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कांग्रेस (Congress) के इस वरिष्ठ नेता की जरूरत नहीं है और उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद हैं. कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों को लेकर पूछे गये सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के पूर्व महासचिव विजयवर्गीय ने यह कहा है. उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कहा था कि हमारी पार्टी में कमलनाथ की कोई जरूरत नहीं है और यही वजह है कि उनके लिए दरवाजे बंद हैं.''
कई दिनों से है चर्चा
पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ के नयी दिल्ली पहुंचने के बाद से ही अटकलें तेज हैं. हालांकि, कमलनाथ के विश्वासपात्र सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने उनके भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है.
वहीं भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Neerav Modi) के प्रत्यर्पण के संबंध में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh) की टिप्पणियों को लेकर पूछे गये सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और उनके जैसे अन्य लोग हताश हैं. विजयवर्गीय ने कहा कि वे जानते हैं कि उनका अब कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी के नेता अनुपयोगी हो गए हैं. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इसलिए हताशा में वे कुछ भी कह देते हैं.''
यह भी पढ़ें: जांजगीर में अमित शाह ने कहा- देश का भविष्य तय करेगा आगामी चुनाव, सभी 11 सीटें जीतने का दिलाया संकल्प