
Madhya Pradesh News: उमरिया (Umaria) के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व Bandhavgarh Tiger Reserve) में तितलियों ( Butterflies)की प्रजातियां, उनके रहवास व हैबिटेड एरिया पर अध्ययन करने के लिए चला दो दिवसीय सर्वेक्षण कार्य पूरा हो गया. दो दिन में यहां करीब तितलियों की 100 से अधिक प्रजातियां मिली हैं. प्रबंधन खुश है कि अब इन कीट प्रजाति के विलुप्त प्रजाति पर शोध कर जैव विविधता को संरक्षित व संबर्द्धित किया जा सकेगा.
100 प्रजातियों को कैमरों में किया कैद
हम आपको बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में यह पहला मौका है, जब पार्क प्रबंधन द्वारा यहां की जैवविविधता को जानने का प्रयास करने सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा. जंगली जानवरों के बाद अब कीट प्रजाति की प्राणी तितली पर अनुसंधान काम चल रहा. इसमे काम करने वन्यजीव प्रेमियों की 60 सदस्यीय सदस्यीय दल को वन कर्मियों के साथ लगाया गया था. ये लोग मध्यप्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, उड़ीसा, कर्नाटक जैसे दस प्रदेशों से पहुंचे थे. 20 कैंप में दो दिन बिताकर बीटगार्डों के साथ करीब 100 प्रजातियों को अपने कैमरों में कैद किया.
ये भी पढ़ें- BSNL कंपनी को चेतावनी, Services को लेकर MLA ने उठाये सवाल, 100 दिन का वादा दो साल बाद भी अधूरा
मुहिम चलाई जा रही
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इसे पूर्व भी करीब तितलियों की प्रजाति पाई जाती रही हैं. जंगल में दलदली घास मैदान, नदी, तालाब अच्छी खासी तादात में है. यही कारण हैं कि यहां तितलियों की दुर्लभ व विलुप्त प्राय: प्रजाति को तलाशे जाने की मुहिम चलाई जा रही. इस कार्य में निजी संस्थाओं का भी सहयोग लिया गया.
ये भी पढ़ें- Viral Video: भ्रष्ट ने रिश्वत लेने के बाद भी नहीं किया काम, तो किसान ने ऐसे सिखाया सबक