
Medicine Big Scam: छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग (Chhattisgarh Health Department) भ्रष्टाचार के मामले में लगातार सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में बना हुआ है. आए दिन नए-नए भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे है. ताजा कारनामा सक्ती जिला स्वास्थ्य अधिकारी का उजागर हुआ है. सक्ती सीएमएचओ ने जेम पोर्टल के जरिए कैल्शियम डी-3 टैबलेट की जगह सोफे के स्पेसिफिकेशन का अनुबंध जारी कर दिया है. सीएमएचओ सक्ती ने 30 जून को वीजे एंटरप्राइज के नाम से जो अनुबंध जारी किया है, उसमें प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशन उल्लेखित है, वो किसी सोफे का स्पेसिफिकेशन है.
दवाई की जगह सोफे का स्पेसिफिकेशन
दवा की स्पेसिफिकेशन के अनुसार, प्रोडक्ट की लंबाई 60 इंच, चौड़ाई 635 इंच, ऊंचाई 55 इंच है... साथ ही, सीट की संख्या दो दर्ज है. अनुबंध में दिए गए वीजे एंटरप्राइज के नंबर पर NDTV रिपोर्टर ने बात की, तो एंटरप्राइज के प्रबंधक सुकेश मखीजा ने बताया कि उनका दवाई का काम है. सीएमएचओ से उनकी फर्म को दवा की सप्लाई का आर्डर है. मेरी फर्म ने सोफे की कोई सप्लाई नहीं दी है. स्टाफ काम को देखता है. उसे चेक करना होगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने कही जांच की बात
सक्ती सीएमएचओ के मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी. जो दोषी होगा, उसपर कार्रवाई होगी.
CGMC में अरबों रुपये दवा खरीदी का घोटाला
छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार के मामले में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला विभाग बन गया है. छत्तीसगढ़ मेदिकल सर्विसेज कारपोरेशन में रीएजेंट मेडिकल उपकरण खरीदी में 750 करोड़ रुपये से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी ACB और EOW जांच कर रही है. इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें :- अब इंदौर में अजब-गजब इंजीनियरिंग; यहां बन रहा 90 डिग्री के दो टर्न वाला ब्रिज
किसकी हुई गिरफ्तारी?
- शशांक चोपड़ा - (मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर) को जनवरी 2025 में ACB-EOW ने गिरफ्तार किया
- CGMSC के तत्कालीन महाप्रबंधक वसंत कुमार कौशिक मार्च 2025 में गिरफ्तार
- डॉ. अनिल परसाई (डिप्टी डायरेक्टर, हेल्थ डिपार्टमेंट): मार्च 2025 में गिरफ्तार
- छिरौंद्र रावटिया (बायोमेडिकल इंजीनियर): मार्च 2025 में गिरफ्तार
- कमलकांत पाटनवार (उपप्रबंधक): मार्च 2025 में गिरफ्तार
- दीपक बांधे (मेडिकल इंजीनियर): मार्च 2025 में गिरफ्तार
तीन IAS अधिकारी (भीम सिंह, चंद्रकांत वर्मा, पद्मिनी भोई जाँच के दायरे में है.
ये भी पढ़ें :- अब एमपी में यहां पकड़ी गई 44 लाख की एमडी ड्रग्स, पुलिस ने दो तस्करों को भी किया गिरफ्तार