विज्ञापन

Puppy in Flood: ईंट भट्टे में फंसा बेजुबान, आहट मिलते ही लगाता है मदद की पुकार! असहाय बने लोग

Durg Flood: छत्तीसगढ़ में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. कई इलाकों में नदी के तेज बहाव में लोगों के बहने की भी सूचना सामने आई है. दुर्ग जिले में बाढ़ में एक कुत्ते का बच्चा तीन दिन से बीना कुछ खाए फंसा हुआ है.

Puppy in Flood: ईंट भट्टे में फंसा बेजुबान, आहट मिलते ही लगाता है मदद की पुकार! असहाय बने लोग
बाढ़ के बीच दुर्ग जिले में फंसा एक कुत्ते का बच्चा

Puppy Stuck in Flood: पिछले तीन दिनों से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़कों पर बाढ़ का पानी, घरों में घुसता सैलाब और हर तरफ पानी ही पानी... लोगों के लिए बहुत बड़ा परेशानी का सबब बन गया है. लेकिन, इस हाहाकार के बीच एक दिल दहला देने वाली तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींच रखा है. दुर्ग से 12 किलोमीटर दूर, शिवनाथ नदी के किनारे बसे थनौद गांव के पास एक ईंट के भट्टे में एक छोटा सा कुत्ता जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

बारिश को लेकर लोगों को हो रही परेशानी

बारिश को लेकर लोगों को हो रही परेशानी

दो दिन से फंसा हुआ है कुत्ता

इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि यह मासूम कुत्ता पिछले दो दिनों से भूखा-प्यासा, बाढ़ के पानी से घिरे भट्टे में फंसा हुआ है. जैसे ही दूर कोई इंसान की आहत होती है, वो जोर-जोर से भौंकने लगता है, मानो अपनी आखिरी उम्मीद के साथ मदद की गुहार लगा रहा हो. लेकिन, नदी की तेज धार ने हर राह को मुश्किल बना दिया है. बिना नाव के वहां तक पहुंचना असंभव है.

ये भी पढ़ें :- नाव पलटने से नदी में बहे दो लोग, एक लापता; बाढ़ में फंसे कुत्ते को तीन दिनों से नहीं मिला एक भी दाना

SDRF को मजबूरी

इस कुत्ते की जानकारी मिलने के बाद तुरंत SDRF को सूचना दी गई. लेकिन, बारिश और बाढ़ से वो भी कहीं इंसानों की रेस्क्यू में लगे हुए है. नतीजा, यह डॉग अब भी किसी मदद की इंतजार में बैठा हुआ है.

ये भी पढ़ें :- Bijli Vibhag Bharti: बेरोजगार युवाओं को मोहन सरकार ने दी खुशखबरी! बिजली कंपनी में 49,263 पदों पर होगी भर्ती

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close