विज्ञापन

MP News: नारायणपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, वाहनों से 60 लाख की कीमत का गांजा किया जब्त

MP Police: पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जब्त अवैध मादक पदार्थ (गांजा), उड़ीसा राज्य के मलकानगिरी से लेकर नागपुर महाराष्ट्र की ओर ले जाना स्वीकार कर लिया.

MP News: नारायणपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, वाहनों से 60 लाख की कीमत का गांजा किया जब्त
Narayanpur Police के हाथ लगी बड़ी सफलता

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की नारायणपुर पुलिस (Narayanpur Police) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस को वाहनों की चेकिंग के दौरान 600 किलो से ज्यादा गांजा मिला है. जिसकी कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी सिलेरियो वाहन जिसका नंबर एमएच 49 एएस-3603 और एक अशोक लीलेण्ड मालवाहक वाहन जिसका नंबर एमएच-40 सीएम 7351 आगे पीछे कोण्डागांव मुख्य मार्ग की ओर से आ रहे थे. जिन्हें पुलिस ने रोका. पुलिस को जब इन वाहन की गतिविधियां संदिग्ध लगी तो उन्होंने इनकी चेकिंग की.

मारुति सुजुकी में मिला 60 किलो गांजा

पुलिस को चेंकिग के दौरान वाहन की डिक्की में भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किए हुए 30 पैकेट मिले जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था. जिसका कुल वजन 60 किलोग्राम निकला. इस मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 6 लाख के करीब बताई जा रही है.

मालवाहक वाहन में मिला 546 किलो गांजा

अब बारी अशोक लीलेण्ड मालवाहक वाहन की थी. पुलिस ने जब ये वाहन चेक किया तो पहले तो इसमें खाद्य पदार्थ चिप्स, लाई के बोरी मिली. पुलिस ने जब अच्छी तरह से चेकिंग की तो इन बोरियों के पीछे भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुए 153 पैकेट मिले. जिसमें अवैध मादक पदार्थ (गांजा) निकला. जिसका कुल वजन 546 किलोग्राम मापा गया. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 54 लाख बताई जा रही है.

आरोपियों ने अपना अपराध किया स्वीकार

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जब्त अवैध मादक पदार्थ (गांजा), उड़ीसा राज्य के मलकानगिरी से लेकर नागपुर महाराष्ट्र की ओर ले जाना स्वीकार कर लिया. इस प्रकार पुलिस ने दोनों गाड़ियों से 600 किलो से भी ज्यादा गांजा मिला जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें MP News: सीधी में खाकी की जांच में फंसा इंटरस्टेट गिरोह, लाखों रुपये की इमारती लकड़ी के साथ ट्रक जब्त

ये भी पढ़ें Chhattisgarh News: भाजयुमो जिलाध्यक्ष और डॉक्टर की लड़ाई के बीच अब राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज, प्रशासन के समझाने के बाद स्थगित किया प्रदर्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Anukampa Niyukti: जल संसाधन विभाग ने बनाया अनुकम्पा नियुक्ति का रिकॉर्ड, इतने नियुक्ति पत्र दिए गए
MP News: नारायणपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, वाहनों से 60 लाख की कीमत का गांजा किया जब्त
Chhatarpur police arrested three accused in assault video case
Next Article
छतरपुर में दो युवकों को पीटने का वीडियो वायरल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बहुत संगीन हैं इनके गुनाह
Close