Rewa Viral Video: रीवा जिले में एक बार फिर दबंगों का आतंक सामने आया है. गढ़ थाना क्षेत्र के कटरा गांव में एक युवक को चोरी के शक में बेरहमी से पीटा गया और इस घटना का वीडियो खुद मारपीट करने वालों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है.
चोरी के शक में युवक की पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार, गांव में हाल ही में एक चोरी हुई थी. इसी चोरी का आरोप साकेत परिवार के एक युवक पर लगाया गया. आरोप लगते ही कुछ दबंगों ने युवक को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कई लोग मिलकर युवक को बुरी तरह पीट रहे हैं.
दबंगों ने खुद बनाया वीडियो
इस घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मारपीट करने वालों ने ही वीडियो बनाया और बाद में उसे वायरल कर दिया. वीडियो में युवक की चीख-पुकार साफ सुनाई दे रही है. उसे जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा गया. यह वीडियो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
तालिबानी अंदाज में दी गई सजा
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक को तालिबानी अंदाज में सजा दी गई. उसे उल्टा करके पीटा गया और पैर पकड़कर जमीन पर गिराया गया. यह दृश्य बेहद अमानवीय और भयावह है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की सजा कानून के खिलाफ है, लेकिन दबंगों ने कानून को हाथ में ले लिया.
ये भी पढ़ें- जयपुर-बेंगलुरू फ्लाइट में बच्चे की तबीयत बिगड़ी, इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग; अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
पुलिस तक नहीं पहुंचा मामला
अब तक इस घटना को लेकर कोई भी पक्ष थाने तक नहीं पहुंचा है. गढ़ थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो दबंगों का हौसला और बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें- हर मौत कष्टदायक; CM ने कहा- आंकड़ों में नहीं पड़ेंगे, सभी प्रभावितों को मिलेगी राहत