विज्ञापन
Story ProgressBack

MP News: सीधी में खाकी की जांच में फंसा इंटरस्टेट गिरोह, लाखों रुपये की इमारती लकड़ी के साथ ट्रक जब्त

Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी में लकड़ी चोर गिरोह पर पुलिस ने नकैल कसी है. कोतवाली थाना अंतर्गत कुचवाही के पास देर रात पुलिस ने  23 लाख 50 हजार रुपये कि कीमती इमारती लकड़ी के साथ ट्रक को जब्त किया है.

Read Time: 3 mins
MP News: सीधी में खाकी की जांच में फंसा इंटरस्टेट गिरोह, लाखों रुपये की इमारती लकड़ी के साथ ट्रक जब्त
सीधी में खाकी के फेर में फंस गया इंटरस्टेट गिरोह! लाखों रुपये की इमारती लकड़ी के साथ ट्रक जब्त.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  की सीधी ( Sidhi) कोतवाली पुलिस ने रात्रि के समय संदेह के आधार पर एक ट्रक (Truck)  की जांच पड़ताल की. जिसमें अवैध इमारती लकड़ी मिली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. ट्रक सहित इमारती लकड़ी को जब्त कर लिया गया.

दस्तावेज संदिग्ध लगने पर पूछताछ की

बताया गया कि ट्रक क्रमांक यूपी 76 टी 9510 को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में कोतवाली थाना अंतर्गत कुचवाही के समीप देर रात रुकवा कर चेकिंग की. तो ट्रक मोटी पीली पन्नी से ढका पाया गया. जिसको खुलवाने पर उसमे इमारती लकड़ियां लोड़ थी. निरीक्षण के दौरान वाहन चालक के द्वारा लकड़ियों के संबंध में दिखाया गया दस्तावेज संदिग्ध लगने पर पूछताछ की गई.  

वन विभाग सीधी को सूचित किया

बाद में पता चला कि वाहन में लोड काष्ठ अवैध एवं चोरी का है. जिसके चलते वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत परिवहन अनुज्ञा पत्र में वन परिक्षेत्र अधिकारी बैढ़न जिला सिंगरौली के हस्ताक्षर और पदमुद्रा बनाई गई थी. अवैध परिवहन के शंका के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वन विभाग सीधी को सूचित किया गया.

परिवहन के लिए बनाया फर्जी दस्तावेज

आरोपियों द्वारा इमारती लकड़ी के परिवहन के लिए फर्जी दस्तावेज बनाया गया था. वन विभाग सीधी द्वारा बताया गया कि उपरोक्त परिवहन अनुज्ञा पत्र फर्जी है. इसके बाद वन विभाग की कार्रवाई के बाद थाना कोतवाली में शासकीय अभिलेख को कूटरचित ढंग से बनाने के कारण वाहन मालिक उभेंद्र पिता सत्यराम सिकंदरपुर समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है. वाहन को राजसात करने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है.

राजसात करने की कार्रवाई प्रस्तावित

भुद सिवारा खास उत्तर प्रदेश एवं उनके सहयोगी पीपी सिंह पिता ऋषिपाल सिंह यादव उम्र 34 वर्ष ग्राम बुद्धि नमला, मा. खेड़ा, किसनी खाम, थाना उसहैत, तहसील दातागंज, पोस्ट कटरा, सआदतगंज जिला बदायूं उत्तर प्रदेश एवं वाहन खलासी मनोज कुमार यादव पिता सोनेलाल यादव उम्र 26 वर्ष ग्राम मनसा नगला पोस्ट लिलवन, तहसील दातागंज, थाना उसहैत जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के विरुद्ध धारा 379, 420, 467, 468 एवं 34 भा.द.वि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है. वाहन को राजसात करने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है.

ये भी पढ़ें- Indore News: जिस बेटे को पिता ने बुढ़ापे का सहारा समझ कर नाजों से पाला, उसी ने कर दिया बाप का कत्ल

टीआई ने कहा नहीं मिला कोई वैध दस्तावेज

कोतवाली टीआई अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि रात के समय एक ट्रक वाहन को संदेह के आधार पर रोक कर पूछताछ की गई. जिसमें पीले पन्नी के नीचे अवैध इमारती लकड़ी पाई गई. दस्तावेज वैध नहीं होने के कारण तीन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वाहन को कोतवाली में खड़ा कराया गया है.

ये भी पढ़ें- Bhilai Steel Plant: फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की रखी गई आधारशिला, एक साल में बनाने लगेगा इतने मेगावाट बिजली

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. यादव ने 5.50 करोड़ पौधे लगाने का किया ऐलान, बताई ये वजह
MP News: सीधी में खाकी की जांच में फंसा इंटरस्टेट गिरोह, लाखों रुपये की इमारती लकड़ी के साथ ट्रक जब्त
national-doctors-day-2024-inspirational story of Dr Dhananjay Sharma, one of the best surgeons in the world Research into surgery at affordable cost, Royal College of Surgeons
Next Article
National Doctor’s Day 2024: डॉ धनंजय को शिक्षा से है प्यार, रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन से मानद उपाधि प्राप्त
Close
;