विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 31, 2023

मध्‍य प्रदेश में चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात 18 IAS अफसरों के तबादले

मध्य प्रदेश में देर रात 18 आईएएस के तबादले किए गए हैं. चार संभागों के कमिश्नर और 5 ज़िलों के कलेक्टर बदले गये. भोपाल और इंदौर के कमिश्नर का भी तबादला हुआ.

Read Time: 2 min
मध्‍य प्रदेश में चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात 18 IAS अफसरों के तबादले
जुलाई में ही 25 भारतीय प्रशासनिक सेवा और 186 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर हुए थे
भोपाल:

मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी का दौर जारी है. रविवार आधी रात 18 आईएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं. इनमें 5 जिलों के कलेक्टर, 4 संभाग आयुक्त भी बदले गए हैं. इंदौर कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा को भोपाल संभाग की कमान सौंपी गई है. वहीं, भोपाल संभाग के कमिश्नर मालसिंह भयडिया को इंदौर संभाग का कमिश्नर पदस्थ किया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में अब शीतला पटले की जगह मनोज पुष्प कलेक्टर होंगे. गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबल अब भोपाल नगर निगम कमिश्नर होंगे. वहीं भोपाल नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी अब नगरीय प्रशासन विभाग में उपसचिव होंगे. कलेक्टर पन्ना संजय मिश्र अब मंत्रालय में उपसचिव होंगे. उमरिया कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी, भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस का भी तबादला हो गया है.

इससे पहले शुक्रवार देर रात भी राज्य प्रशासनिक सेवा के 51 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया, जिसमें अपर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त जैसे अफसर शामिल हैं. इस लिस्ट में 21 अधिकारी ऐसे भी थे, जिनका 20 जुलाई को ट्रांसफर हुआ था, लेकिन उसे संशोधित किया गिया. राज्य में 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में आचार संहिता लागू होने से पहले प्रशासनिक जमावट की जा रही है. ऐसे अफसरों का भी तबादला किया जा रहा है जो एक ही जगह पर 3 साल से ज्यादा बिता चुके हैं.

बता दें कि जुलाई में ही 25 भारतीय प्रशासनिक सेवा और 186 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर हुए थे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close