IAS IPS Madhya Pradesh Retirement: मध्यप्रदेश ब्यूरोक्रेसी भी नए साल 2026 की दहलीज पर खड़ी है और यह साल प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे के लिए बेहद अहम होने जा रहा है. मध्यप्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के कुल 32 वरिष्ठ अधिकारी साल 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
दरअसल, मध्य प्रदेश प्रशासन में साल 2026 में प्रदेश कैडर के 16 आईएएस और 16 आईपीएस अधिकारियों के रिटायरमेंट प्रस्तावित हैं. इनमें चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी, कई जिलों के कलेकटर व पुलिस अधीक्षक जैसे शीर्ष पदों पर तैनात अधिकारी भी शामिल हैं.
MP Chief Secretary: मुख्य सचिव अनुराग जैन का कार्यकाल अहम
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव आईएएस अनुराग जैन को फिलहाल एक साल का सेवा विस्तार मिला हुआ है. यदि उन्हें दोबारा विस्तार नहीं मिलता, तो वे 30 सितंबर 2026 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे. उनके रिटायरमेंट की स्थिति में मध्य प्रशासन के शीर्ष पद को लेकर नए चेहरे की तलाश करनी पड़ेगी.
एमपी के कई कलेक्टर और कमिश्नर भी होंगे रिटायर
साल 2026 में मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला कलेक्टर आईएएस रविंद्र कुमार चौधरी, शहडोल जिला कलेक्टर आईएएस केदार सिंह और चंबल संभाग के कमिश्नर आईएएस सुरेश कुमार भी रिटायरमेंट की कगार पर होंगे. इससे जिला और संभाग स्तर पर भी बड़े प्रशासनिक बदलाव तय माने जा रहे हैं.
2025 में भी बड़ी संख्या में हुए रिटायरमेंट
साल 2025 में मध्य प्रदेश कैडर के कुल 29 आईएएस और आईपीएस अफसर रिटायर हुए या होने थे. इनमें 20 आईएएस शामिल थे, हालांकि मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक्सटेंशन मिल गया. वहीं, डीजीपी समेत 11 आईपीएस अफसरों में से डीजीपी को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के आधार पर एक साल का सेवा विस्तार दिया गया.
एमपी में 2026 में रिटायर होने वाले IAS अधिकारी (संभावित सूची)
- अनुराग जैन-मुख्य सचिव मध्य प्रदेश (सितंबर 2026, यदि दोबारा विस्तार नहीं मिला)
- अलका उपाध्याय-सचिव, केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग (मई)
- आशीष श्रीवास्तव-सचिव, इंटर स्टेट काउंसिल सचिवालय, गृह मंत्रालय (अक्टूबर)
- स्मिता भारद्वाज-चेयरमैन, माध्यमिक शिक्षा मंडल (मार्च)
- उमाकांत उमराव-प्रमुख सचिव, खनिज साधन विभाग (अगस्त)
- अरुणा गुप्ता-सचिव, लोकायुक्त संगठन (अक्टूबर)
- माल सिंह भड़िया-एमडी, एमपी खादी ग्राम उद्योग बोर्ड (जून)
- अनिल शुक्ला-कमिश्नर, आर्कियोलॉजी विभाग (रिटायरमेंट माह तय नहीं)
- ललित दाहिमा-सचिव, राज्य मंडल (दिसंबर)
- सुरेश कुमार-कमिश्नर, चंबल संभाग (सितंबर)
- चंद्रशेखर वालिम्बे-अपर सचिव, राजस्व (नवंबर)
- रविंद्र कुमार चौधरी-कलेक्टर, शिवपुरी (नवंबर)
- संजय कुमार-अपर सचिव, राजस्व (अप्रैल)
- संजय कुमार मिश्रा-अपर सचिव, आयुष विभाग (दिसंबर)
- केदार सिंह-कलेक्टर, शहडोल (नवंबर)
- डी.एस. दुबे-अपर कलेक्टर, बालाघाट (अगस्त)
एमपी में 2026 में रिटायर होने वाले IPS अधिकारी (संभावित सूची)
- कैलाश माकवाना-डीजीपी मध्य प्रदेश (दिसंबर)
- अजय कुमार शर्मा-चेयरमैन, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन (अगस्त)
- आलोक रंजन-डायरेक्टर, एनसीआरबी (जुलाई)
- सोनाली मिश्रा-डीजी, रेलवे पुलिस बोर्ड (अक्टूबर)
- संजय शर्मा-स्पेशल डीजी, टेलीकॉम (जून)
- आशुतोष राय-एडीजी, आजाक पीएचक्यू (अगस्त)
- ए. साई मनोहर-एडीजी, इंटेलिजेंस (अगस्त)
- संजय तिवारी-आईजी, प्लानिंग (जून)
- अंशुमान सिंह-आईजी, लॉ एंड ऑर्डर (फरवरी)
- अरविंद सक्सेना-आईजी, ग्वालियर रेंज (जुलाई)
- हिमानी खन्ना-आईजी, सागर रेंज (मार्च)
- मिथिलेश शुक्ला-आईजी, नर्मदापुरम (अगस्त)
- शशिकांत शुक्ला-आईजी, एफएसएल (जुलाई)
- महेश चंद्र जैन-डीआईजी, नारकोटिक्स, इंदौर (मई)
- सविता सहाने-डीआईजी, शहडोल (अप्रैल)
- जगदीश डावर-एसपी, बड़वानी (जनवरी)