Madhya Pradesh Weather News: मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन सहित कई शहरों में फिर शीत लहर का असर दिखाई देने लगा है.रात का टेंप्रेचर कम होने से जहां सुबह घना कोहरा नजर आने लगा है वहीं ठिठुरन भी बढ़ गई. जिसका असर गुरुवार सुबह मकर संक्रांति के नहान पर भी दिखाई दिया.
दरअसल सर्द हवाओं के चलते लोगों को दो दिन की राहत के बाद फिर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा.बीती रात यहां रात के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. गुरुवार की सुबह शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया. कार्तिक चौक,रामघाट, भूखीमता, बड़नगर रोड,नानाखेड़ा, इस्कॉन मंदिर क्षेत्र, कोठी रोड, ऋषिनगर,महानंदा नगर सहित कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी बेहद कम रही.
कोहरे का असर सुबह करीब 7.30 बजे कुछ कम हुआ. मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक-दो दिन इसी तरह ठंड बनी रह सकती है. ऐसे में लोगों को सुबह-शाम अतिरिक्त सावधानी बरते और गर्म कपड़ों का उपयोग करें.
वाहन चालकों को हुई परेशानी
सुबह जल्दी काम पर निकलने वाले लोगों को ठंड और कोहरे दोनों से जूझना पड़ा.कोहरे के कारण इंदौर, देवास, बड़नगर और मक्सी की ओर जाने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई. चालक धीमी गति से वाहन चलाते नजर आए. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में दिखने लगा है, जिससे बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिर गया। 12, 13 जनवरी की रात तापमान 11 डिग्री सेल्सियस था, वहीं अब घटकर 9 डिग्री पर पहुंच गया है.
हल्की बारिश या बादल की स्थिति
कई जिलों में हल्की बारिश या बादल की स्थिति बनने के आसार हैं. शहडोल और कटनी में तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.
शहडोल के कल्याणपुर में 4.8 डिग्री और कटनी के करौंदी में 4.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. ग्वालियर चंबल अंचल ,सागर और रीवा संभाग में कोहरे का असर बरकरार है.
ये भी पढ़ें BJP जिलाध्यक्ष पर लगे आरोपों पर भड़का गुप्ता समाज, लोगों ने NH को जाम कर व्यापारी से मांगा सबूत
ये भी पढ़ें IGNTU अमरकंटक में असम के छात्र पर जानलेवा हमला, घटना के विरोध में जमकर हुआ बवाल, 5 छात्र निष्कासित