Bhopal Traffic Jam: एनसीआर में गुड़गांव और दिल्ली के आसपास कई-कई किलोमीटर लंबे जाम की तस्वीरें आम हैं, लेकिन अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भी इससे अछूती नहीं रही. रविवार को राजधानी भोपाल के ऐशबाग और उससे जुड़े प्रमुख मार्गों पर 5 घंटे तक ऐसा भीषण जाम लगा कि हजारों लोग सड़क पर ही फंस गए. दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक भारत टॉकीज चौराहे से सेंट्रल लाइब्रेरी, बाग उमराव दूल्हा, ऐशबाग, बरखेड़ी और जिंसी तक वाहन पूरी तरह छूटने का नाम नहीं ले रहे थे.
जाम में फंसे छोटे बच्चे भूख-प्यास से रोते नज़र आए
ट्रक, बस, कार और बाइक एक-दूसरे में ऐसी उलझी कि सड़कों पर कदम रखने की भी जगह नहीं बची. महिलाओं और बुजुर्गों को भारी परेशानी उठानी पड़ी, वहीं कई छोटे बच्चे भूख-प्यास से रोते नज़र आए. लगातार बढ़ती गर्मी और भीड़ के बीच लोगों ने खुद ही रास्ता बनाने की कोशिश की, क्योंकि पूरे रूट पर न ट्रैफिक पुलिस नजर आई और न ही स्थानीय थाने का कोई अमला.
वाहनों की टक्कर और धक्का-मुक्की की नौबत आई
जाम के दौरान सेना की एक गाड़ी भी फंस गई. जवान खुद सड़क पर उतरकर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने की कोशिश करते दिखे. कई बार वाहनों की टक्कर और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. ड्राइवरों के बीच तीखी बहस और विवाद भी हुए, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने समझाइश देकर शांत कराया.
रोजाना चार लाख आबादी गुजरती
यह रूट पहले से ही चुनौतीपूर्ण है. बाग उमराव दूल्हा पुलिया से पुष्पा नगर, अशोका गार्डन, भोपाल जंक्शन, महामाई का बाग, सुंदर नगर और कम्मू का बाग की करीब चार लाख की आबादी रोज इसी मार्ग से गुजरती है. बीते सवा साल से बोगदा पुल बंद है और ऐशबाग की पुलिया संकरी है, जिससे यहां लगातार जाम की स्थिति बनती है. इसके बावजूद प्रशासन और ट्रैफिक विभाग इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे, जिससे लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ गई है.
Read Also: अज्ञातवास में बाबा बागेश्वर: धीरेंद्र शास्त्री कहां बैठकर लिखेंगे ‘मेरे संन्यासी बाबा' किताब? किसी को नहीं पता