विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2024

MP : शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा घेरेगी कांग्रेस 

Madhya Pradesh Assembly: मध्य प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू होगा. सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करेगी. 

MP : शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा घेरेगी कांग्रेस 

The winter session MP Assembly: मध्य प्रदेश में आज सोमवार से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. ये सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. मोहन कैबिनेट भी इसकी मंजूरी दे दी है.सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने की भी तैयारी की है. आज हज़ारों कार्यकर्ता राजधानी भोपाल में जुटेंगे.

सोमवार से शुरू हो रहे मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधानसभा घेराव करने जा रही है. इसमें कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. दावा है कि विधानसभा घेराव में प्रदेश भर से करीब 50 हजार कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए सत्ता पक्ष विपक्ष के विधायकों समेत कुल 1766 सवाल लगाए गए हैं. इसके अलावा 200 ध्यानाकर्षण सूचनाएं विधायकों की ओर से लगाई गई हैं.

14 अशासकीय संकल्प स्वीकार किए गए हैं. शीतकालीन सत्र में आठ विधयक पेश किए जाएंगे. बता दें कि शीत सत्र में सिर्फ 143 विधायकों ने ही सवाल लगाए हैं, जबकि मानसून सत्र में 163 विधायकों ने सवाल लगाए थे.

ये भी पढ़ें 

इन मुद्दों पर घिरेगी सरकार

कांग्रेस इस बार के शीतकालीन सत्र में खाद संकट, ड्रग्स तस्करी और कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरेगी. सीएम की विदेश यात्रा निवेशकों के प्रस्ताव और प्रदेश में कर्ज की स्थिति पर सरकार से श्वेत पत्र की मांग भी विपक्ष करेगा. राज्य सरकार जन कल्याणपर्व और सुशासन पर्व मनाने जा रही है, विपक्ष सुशासन के मुद्दे पर लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में दर्ज 274 भ्रष्टाचार के केसों में राज्य सरकार द्वारा अभियोजन की मंजूरी नहीं दी जाने का मुद्दा प्रमुखता से विपक्ष उठाएगा.

ये भी पढ़ें नक्सली कमांडर हिड़मा की खैर नहीं! खात्में के लिए एक कदम और आगे बढ़ी फ़ोर्स, इस इलाके को भी ले लिया कब्जे में 

ये भी पढ़ें इंजीनियर से बना खूंखार नक्सली, अब एनकाउंटर में हुआ ढेर, जानें इसके बारे में 


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close