विज्ञापन

MP : पुलिस कस्टडी में युवक की मौत! पुलिस, जेलर, डॉक्टर सब नप गए, कोर्ट ने दिया ये आदेश

Mp News: मध्य प्रदेश में नौ साल पहले एक युवक की मौत के मामले में कोर्ट ने टीआई, जेलर, डॉक्टर सहित 8 लोगों को दोषी पाया है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. 

MP : पुलिस कस्टडी में युवक की मौत! पुलिस, जेलर, डॉक्टर सब नप गए, कोर्ट ने दिया ये आदेश

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस कस्टडी में युवक की हुई मौत के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. इस मामले में कोर्ट ने तत्कालीन टीआई, डॉक्टर, जेलर सहित 5 कांस्टेबल को दोषी पाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मामला साल 2015 का है. मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. टीआई मनीष राज सिंह भदोरिया, जेलर आलोक बाजपेई, क्राइम ब्रांच के पांच कांस्टेबल पर FIR के आदेश हुए हैं. 

ये है पूरा मामला 

दरअसल भोपाल के टीलाजमालपुरा निवासी  एक युवक मोहसिन को 3 जून 2015 को क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल पूछताछ के लिए ले गए थे. उस पर लूट का आरोप था. क्राइम ब्रांच के बाद पुलिस ने मोहसिन पर टीटी नगर थाने में लूट का मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था. यहाँ  मोहसिन की हालत बिगड़ने के बाद उसे 18 जून 2015 को ग्वालियर जेल ट्रांसफर कर दिया था, 23 जून 2015 को उसकी मौत हो गई थी. युवक की मौत के बाद परिजनों ने कई आरोप लगाए थे. 

इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एक थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक, 2 सहायक उप निरीक्षक सहित जेलर और डॉक्टर के खिलाफ हत्या के साक्ष्य मिटाने का प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. 

झूठा मामला दर्ज करने का था आरोप 

परिजनों ने आरोप लगाया था कि मोहसिन पर झूठा मामला दर्ज किया गया था,. जेल में भी जेलर पर मोहसिन से मारपीट करने का आरोप था. न्यायिक हिरासत में मोहसिन की मौत की न्यायिक जांच में भी पुलिस और जेल अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध बताई गई थी. परिजनों ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था. इस पूरे मामले की जांच न्यायाधीश वीरेंद्र यादव ने की थी. अब जिला एवं सत्र न्यायालय के जज मनीष मिश्रा की कोर्ट ने FIR के आदेश दिए हैं. 

ये भी पढ़ें MP : बोरियां ब्रांडेड... खाद नकली! बड़े खेल का अफसरों ने ऐसे कर दिया भंडाफोड़

ये भी पढ़ें MP: भोपाल के मंडीदीप इलाके में दो गुटों में खूनी झड़प, जमकर हुई तलवार बाजी, BJP नेता का भांजा घायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Daraupdi Murmu: राष्ट्रपति पहुंची मध्य प्रदेश, 1600 करोड़ रुपये के इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन का करेंगी भूमिपूजन
MP : पुलिस कस्टडी में युवक की मौत! पुलिस, जेलर, डॉक्टर सब नप गए, कोर्ट ने दिया ये आदेश
Free Fire Game: Boy Jumps Off Roof After Asking Mother What Would Happen If He Fell
Next Article
Free Fire Game : मां, मैं छत से गिर जाऊं.... तो क्या होगा ? कहकर लड़के ने लगा दी छलांग
Close