Bhopal News: मध्राय प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आवारा कुत्तों का ऐसा आतंक है कि यहां डेढ़ घंटे में 21 लोगों को इन कुत्तों का शिकार बनना पड़ा है. घटना मंगलवार की रात को एमपी नगर जोन वन की है. यहां कुत्तों के हमले से घायल लोगों की भीड़ अस्पताल में जुट गई. अस्पताल में रखे एंटी रेबीज इंजेक्शन (Anti Rabies injection) ही कम पड़ गए.
घर जा रहे लोगों पर किया हमला
दरअसल, एमपी नगर जोन वन में मंगलवार की रात को एक कुत्ते ने ऐसा आतंक मचाया कि लोग परेशान हो गए. इस आवारा कुत्ते ने पहले एक महिला पर हमला किया. इसके बाद एक के बाद एक-एक कर 21 लोगों को काट कर इस कुत्ते ने जख्मी कर दिया. इसकी चपेट में बच्चे, बुजुर्ग, महिला सभी आ गए. कुत्ते के काटने से जख्मी लोग रात को ही जेपी अस्पताल (JP Hospital) पहुंचे. देखते ही देखते यहां कुत्ते के हमले से घायलों की कतार लग गई. हालत ये हो गई कि अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन (Anti Rabies injection) कम पड़ गए. रात को ही फार्मेसी काउंटर खुलवाकर एंटी रैबीज इंजेक्शन मंगवाने पड़े. कुत्ते के इस आतंक के बाद लोगों में काफी दहशत देखने को मिली.
ये भी पढ़ें MP News: सरकारी बंगले के लिए भटक रहे हैं मोहन के 22 मंत्री, ये बड़ी वजह आई सामने
दूसरे कुत्तों को भी काटा
इस आवारा कुत्ते ने न केवल लोगों को काटा, बल्कि यहां के 7-8 दूसरे कुत्तों पर भी हमला कर दिया, जिससे इन कुत्तों में भी रेबीज के संक्रमण फैलने का डर है. आवारा कुत्ते के हमले की सूचना लोगों ने नगर निगम के अमले को भी दी है. इधर, स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है. बता दें कि इस इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक काफी समय से है. यहां कुत्ते अक्सर राह चल रहे लोगों पर हमले की कोशिश करते हैं. लेकिन इनकी धर-पकड़ की कार्रवाई में विभाग किसी तरह की दिलचस्पी नहीं लेता है. ऐसे में स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है.
ये भी पढ़ें Satna: पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा, गरीबों के आशियाने पर रसूखदारों ने जमा लिया कब्जा, ऐसे हुआ खुलासा