विज्ञापन

All Souls Day: जबलपुर में ईसाइयों ने मनाया ऑल सोल्स डे, अपने पूर्वजों को किया याद

All Souls Day in Jabalpur: जबलपुर में ईसाइयों ने 2 नवंबर की देर रात अपने पूर्वजों को याद किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग कब्रिस्तान में नजर आए. 

All Souls Day: जबलपुर में ईसाइयों ने मनाया ऑल सोल्स डे, अपने पूर्वजों को किया याद
ईसाई धर्म ने मनाया All Souls Day

All Souls Day 2024: पूरे देश में ईसाई धर्म के लोगों ने ऑल सोल्स डे मनाया. इस मौके पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में भी ईसाई समुदाय (Christian Society) ने 2 नवंबर को ऑल सोल्स डे मनाया, जिसे पितृ दिवस के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन का उद्देश्य अपने पुरखों और दिवंगत प्रियजनों को याद कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करना है. यह पर्व ईसाई धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और इसे ऑल सेंट्स डे (1 नवंबर) के ठीक अगले दिन मनाया जाता है.

जबलपुर में ईसाइयों ने किया अपने परिजनों को याद

जबलपुर में ईसाइयों ने किया अपने परिजनों को याद

ऐसे करते हैं अपने परिजनों को याद

ऑल सोल्स डे पर ईसाई धर्म के लोग चर्च में जमा होकर खास प्रार्थनाएं करते हैं और अपने पुरखों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाते हैं. इसके अलावा, वे कब्रिस्तान में जाकर अपने दिवंगत प्रियजनों की कब्रों पर फूल अर्पित करते हैं और मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. यह समय उनके लिए न केवल अपनी धार्मिक आस्थाओं को मान्यता देने का होता है, बल्कि यह उनके पूर्वजों के प्रति सम्मान और श्रद्धा प्रकट करने का भी विशेष अवसर होता है.

जबलपुर में मनाया गया ऑल सोल्स डे

जबलपुर में मनाया गया ऑल सोल्स डे

ये भी पढ़ें :- Rewa Gangrape Case: भैरव बाबा मंदिर में हुए सामूहिक दुष्कर्म को लेकर कांग्रेस ने किया रीवा बंद, जानें-क्या था पूरा मामला

इसलिए मनाया जाता है ऑल सोल्स डे

ईसाई धर्म में इस पर्व की शुरूआत पवित्र आत्माओं और शहीदों की याद में किया गया था. लेकिन, बाद में इसे सभी दिवंगत आत्माओं के लिए समर्पित कर दिया गया. ऑल सोल्स डे ईसाई धर्म का एक विशेष पर्व है, जो समुदाय को आध्यात्मिक रूप से अपने पूर्वजों से जोड़ता है और उन्हें अपने इतिहास तथा जड़ों की याद दिलाता है.

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ : राज्य स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर, तीन दिनों तक होगा ये समारोह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close