
Road Accident in Bairagarh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल के बैरागढ़ में भीषण सड़क हादसा (Bhopal Road Accident) हो गया है. यहां अनियंत्रित कार बिजली के खंबे में जा घुसी, जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद लोग पुलिस और एम्बुलेंस को फोन लगाते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं मिली और एक घंटे तक एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जबकि घटना पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर हुई है.
भोपाल में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत
आकाश मैरिज गार्डन के सामने तेज रफ्तार वेन्यू कार हादसे का शिकार हो गई. दरअसल, यहां अनियंत्रित कार बिजली के खंबे में जा घुसी और फिर तीन बार पलटी. इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. बता दें कि इस कार में 4 युवक सवार थे, जिसमें से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के मुताबिक, चारों युवक भोपाल के रहने वाले थे.
एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस
यह हादसा थाने से कुछ ही दूर पर हुआ, लेकिन एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोग पुलिस और एम्बुलेंस को फोन लगाते रहे, लेकिन मदद नहीं मिली.
ये भी पढ़े: Betel leaf: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है पान, लेकिन क्यों नहीं खाना चाहिए बासी? जानें इसके फायदे और नुकसान
ये भी पढ़े: ‘मेरा गलत इरादे से तबादला किया गया था', विदाई समारोह में बोले MP उच्च न्यायालय के न्यायाधीश