विज्ञापन

‘मेरा गलत इरादे से तबादला किया गया था’, विदाई समारोह में बोले MP उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

न्यायमूर्ति ने बताया कि उन्होंने 19 जुलाई 2024 और 28 अगस्त 2024 को सर्वोच्च न्यायालय को औपचारिक अभ्यावेदन भेजकर अपनी पत्नी की बीमारी की गंभीरता को दोहराया था. उन्होंने ने कहा, '..लेकिन मेरे अभ्यावेदनों पर न तो विचार किया गया, न ही इन्हें खारिज किया गया.'

‘मेरा गलत इरादे से तबादला किया गया था’, विदाई समारोह में बोले MP उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

MP High Court Justice Duppala Venkat Ramana: 'ईश्वर न तो माफ करता है न ही भूलता है', मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति दुप्पाला वेंकटरमणा (Duppala Venkataramana) ने मंगलवार को अपने विदाई समारोह में गहरी कड़वाहट के साथ यह बात कही. न्यायमूर्ति ने कहा कि उन्हें ‘बिना किसी कारण के' आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय से मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया था और लगता है कि उनका तबादला आदेश उन्हें 'परेशान करने के लिए' जारी किया गया था.

आमतौर पर विदाई समारोह किसी व्यक्ति के लिए कृतज्ञता का क्षण होता है, लेकिन यह मौका उस व्यवस्था की आलोचना में बदल गया जिसने न्यायमूर्ति वेंकटरमणा की नजर में गहरी और अनुचित व्यक्तिगत कठिनाई पैदा की थी. उन्होंने स्थिर, लेकिन दर्द भरी आवाज में कहा, 'यह मेरे जीवन का एक उल्लेखनीय दौर था.'

मुझे परेशान करने के लिए तबादला आदेश जारी किया गया था

न्यायमूर्ति वेंकटरमणा ने कहा, ‘वैसे भी लगता है कि मेरा तबादला आदेश गलत इरादे से मुझे परेशान करने के लिए जारी किया गया था. अपने गृह राज्य (आंध्र प्रदेश) से स्थानांतरित होने पर मुझे पीड़ा हुई. मैं उनके अहंकार को संतुष्ट करके खुश हूं. अब वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं. ईश्वर न तो माफ करता है न ही भूलता है. उन्हें भी अन्य तरीके से पीड़ा होगी.'

उन्होंने कहा, 'मुझे आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय से मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय बिना किसी कारण के स्थानांतरित किया गया था' मुझसे विकल्प मांगे गए थे' मैंने कर्नाटक को चुना था, ताकि मेरी पत्नी वहां के एक अस्पताल में बेहतर इलाज हासिल कर सके, लेकिन माननीय उच्चतम न्यायालय ने मेरे चुने गए विकल्प पर विचार नहीं किया.'

न्यायमूर्ति वेंकटरमणा ने अपनी पत्नी की पीएनईएस (पैरोक्सिस्मल नॉन-एपिलेप्टिक सीजर्स) से लड़ाई का जिक्र करते हुए यह बात कही. पीएनईएस, मस्तिष्क की गंभीर जटिलताओं से जुड़ा विकार है.

न्यायमूर्ति ने बताया कि उन्होंने 19 जुलाई 2024 और 28 अगस्त 2024 को सर्वोच्च न्यायालय को औपचारिक अभ्यावेदन भेजकर अपनी पत्नी की बीमारी की गंभीरता को दोहराया था. उन्होंने ने कहा, '..लेकिन मेरे अभ्यावेदनों पर न तो विचार किया गया, न ही इन्हें खारिज किया गया.'

उन्होंने कहा, “मेरे जैसे न्यायाधीश सकारात्मक मानवीय लिहाज की अपेक्षा रखते हैं. मैं निराश और बहुत दुखी था. उच्चतम न्यायालय के वर्तमान प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई मेरे मामले पर विचार कर सकते हैं, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है क्योंकि आज मैं पद छोड़ रहा हूं.'

न्यायमूर्ति वेंकटरमणा अपने परिवार में पहली पीढ़ी के वकील रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं मानव के अस्तित्व के लचीलेपन, मनुष्य की संघर्ष शक्ति, गरीबी की गरिमा और सबसे महत्वपूर्ण-अडिग आशा और विश्वास का गवाह रहा हूं.' उन्होंने कहा कि ‘साधारण और रोजमर्रा के अनुभवों' ने उन्हें सिखाया कि कड़ी मेहनत के अलावा सफलता का कोई ‘शॉर्टकट' नहीं है.

न्यायमूर्ति वेंकटरमणा ने स्वीकार किया कि उनका करियर ‘संघर्षों और कड़वे अनुभवों' से भरा था और इन हालात ने आखिरकार उन्हें ‘अपनी गतिविधियों में विविधता लाने के लिए' प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जिस क्षण से वह न्यायिक सेवा में शामिल हुए, उन्हें ‘‘षड्यंत्रकारी छानबीन'' का सामना करना पड़ा.

न्यायमूर्ति वेंकटरमणा ने कहा, ‘मेरे परिवार ने चुपचाप सब कुछ सहा है, लेकिन अंततः सत्य की हमेशा जीत होती है.' उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने अगस्त 2023 में न्यायमूर्ति वेंकटरमणा को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय से मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया था.

ये भी पढ़े: CSK vs RR: चेन्नई या राजस्थान... आज होगी सम्मान की लड़ाई, किसका पलड़ा भारी... जानें पिच रिपोर्ट-प्लेइंग 11 और हेड टू हेड आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close