
MP News In Hindi : क्या पता था कि पिकनिक नहीं ये एक आखिरी मुलाकात और साथ होगा इस दुनिया में. भोपाल से बड़े चाव से आए थे दो दोस्त विदिशा पिकनिक मनाने. सुकून की तलाश में थे. लेकिन यहां जो उनके साथ हुआ शायद ही उसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी. डैम के पानी के तेज बहाव में दोनों बह जाते हैं, नहाने के दौरान. दोनों की मौत हो जाती है.
दरअसल, विदिशा जिले के हलाली डैम में पिकनिक मनाने आए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान भोपाल निवासी फिरोज खान और शहजाद खान के रूप में हुई है. दोनों अपने परिजनों के साथ डैम पर घूमने आए थे, लेकिन नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गए. जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. दोनों के शव डैम से बरामद कर लिए गए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
घटना विदिशा जिले की खामखेड़ा चौकी क्षेत्र की है
रश्मि दुबे, (प्लाटून कमांडर, एसडीआरएफ) ने कहा, "जैसे ही हमें जानकारी मिली, हमारी टीम तत्काल मौके पर पहुंची. दोनों युवक भोपाल से अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए थे. तेज बहाव में बहने से दोनों की मौत हो गई. शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया."
वहीं, इदरीश खान (तहसीलदार) ने कहा, "यह एक दुखद घटना है. हमने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है."
फिलहाल प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि ऐसे स्थानों पर सावधानी बरतें जहां पानी का बहाव तेज हो.
ये भी पढ़ें- आउटसोर्स कर्मचारी को खंभे में लगा करंट, घंटों पोल पर लटका रहा शव; देखने वालों की कांप उठी रूह
ये भी पढ़ें- Suicide News : आपत्तिजनक वीडियो आने के बाद डॉक्टर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में ये बड़ी बात आई सामने