
Doctor Suicide Note : आखिर ऐसी क्या वजह थी कि डॉक्टर को दुनिया को अलविदा कहना पड़ा और सुसाइड करना पड़ा. दरअसल, रात में एक डॉक्टर हर दिन की तरह खाना खाकर सोए थे. लेकिन अलगे दिन जब सुबह देर तक नहीं उठे तो परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस की टीम और परिजनों ने दरवाजा खोल कर देखा तो वो मृत अवस्था में पड़े हुए थे. यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई का है.
दरअसल, भिलाई के छावनी क्षेत्र में एक घर के कमरे से डॉक्टर बीके राठौर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. राठौर कांकेर जिले के चारामा के निवासी थे और हाल के कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहे थे. घटना के दिन वो अपने रिश्तेदार के घर छावनी, भिलाई आए हुए थे.
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी
बताया गया कि रात को खाना खाने के बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए थे, लेकिन सुबह काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा, जहां डॉक्टर राठौर मृत अवस्था में मिले.
ये भी पढ़ें- Video : बच्चे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ी मादा भालू, मां की ममत्व के आगे दुम दबाकर भागा टाइगर
सुसाइड नोट भी बरामद हुआ
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने हाल ही में वायरल हुए एक आपत्तिजनक वीडियो का जिक्र किया है. इसकी वजह से सामाजिक बदनामी का सामना करना पड़ रहा था. सुसाइड नोट में कुछ व्यक्तियों के नाम और सामाजिक दबाव की बातें लिखी गई हैं, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुके थे.
विजय अग्रवाल (SSP, दुर्ग) ने कहा- डॉक्टर राठौर कांकेर के चारामा क्षेत्र के एक गांव में पदस्थ थे और हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद यह मामला स्थानीय मीडिया में भी सुर्खियों में रहा. इससे वे अत्यधिक परेशान हो गए थे.
ये भी पढ़ें- मंत्री प्रहलाद पटेल की बैठक के दौरान क्यों नाराज हो गए MLA अभय मिश्रा? जब ट्रांसफर नीति पर खोल दी पोल तो...