Bhopal News: होली का पर्व, रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाने के लिए भोपाल के बाजार पूरी तरह सज कर तैयार हो गए हैं. होली को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं, ऐसे में भोपाल के बाजारों (Bhopal Holi) में होली की तैयारी पूरी हो चुकी है और आम जनता होली के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है. भोपाल (Holi 2024) के बाजारों में इस बार होली को लेकर काफी कुछ नई चीजें आई हैं, जैसे छोटे बच्चों के लिए कार्टून वाली पिचकरियां, इको फ्रेंडली कलर और तरह-तरह के मुखौटे.
आम जनता इस बार होली के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है. रंगों का पर्व नजदीक आते ही राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों के बाजार पूरी तरह सज गए हैं. ढेरों रंग-गुलाल और पिचकारी खरीदने लोग आ रहे हैं, चुनाव को देखते हुए बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मुखौटों की जबरदस्त डिमांड है. इधर व्यापारियों को भी इस बार अच्छे व्यापार की उम्मीद है.
लोगों ने केमिकल वाले गुलाल को साफ़ न करते हुए फूल वाले गुलाल के खरीदने की इच्छा जताई है. बाजार में फूलों से बने गुलाल की कीमत 200 रुपए किलो से शुरु है, जबकि अरारोट गुलाल 90 से 120 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है.
भोपाल के लोगों का कहना है कि इस बार वे पानी की जगह सूखे गुलाल की होली खेलना चाहते हैं. केमिकल वाले रंगों को साफ़ न कहते हुए फूलों से बने गुलाल को लोग अपने गालों पर लगाएंगे.