
Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) के शाहजहानाबाद के एक मल्टी स्टोरी हाउसिंग सोसाइटी (Multi Storied Housing Society) में बीते दिनों एक पांच साल की मासूम के साथ बर्बरता का मामला सामने आया था. इसमें बच्ची के साथ मल्टी (Multi) में रहने वाले एक व्यक्ति ने पहले दुष्कर्म किया फिर उसे मारकर अपने ही बिस्तर के नीचे रखे रहा. पुलिस और प्रशासन इस घटना के बाद काफी एक्टिव नजर आ रही है. जिले में अब नया आदेश जारी किया गया है. पुलिस अब शहर की मल्टियों में रहने वालों का आपराधिक रिकॉर्ड चेक करेगी. हाउसिंग फॉर ऑल (Housing for All) में किराएदार मिलने पर उसके मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. बता दें कि नियमानुसार इन मल्टियों में किराएदार को फ्लैट देने की इजाजत नहीं है.
मल्टी से अकसर सामने आते हैं आपराधिक मामले
हाउसिंग फॉर ऑल के तहत भोपाल शहर के कई हस्सों में मल्टी स्टोरी हाउसिंग सोसाइटी बनी हुई हैं. अकसर इन मल्टियों से आपराधिक मामले सामने आते रहते हैं. शहर में इस योजना के तहत करीब 18 मल्टियां बनी हुई हैं. इन सभी में अब प्रशासन और पुलिस सर्वे करेगी. सर्वे में चेक किया जाएगा कि कहीं इन फ्लैटों में मालिक की जगह किराएदार तो नहीं रह रहा है. बता दें कि नियमानुसार, इन मल्टियों के फ्लैट किराए पर नहीं दिए जा सकते हैं.
रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
भोपाल में स्थित सभी इन तरह की फ्लैट्स का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जो भी कमियां और खामियां इस रिपोर्ट में सामने आएंगी, उन्हीं के अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि गवर्नमेंट हाउसिंग फॉर ऑल, स्लम एरिया के आवास है. यह शहर के 18 अलग-अलग स्थानों पर सरकारी योजनाओं के तहत बनाईं गईं मल्टियों में 3500 फ्लैट हैं.
ये भी पढ़ें :- पैर से है विकलांग, लेकिन अपराध में शातिर ठेकेदार... तीन मजदूरों का किया अपहरण, घने जंगल में एक की हुई दर्दनाक मौत
पानी की टंकी में छुपाई थी बच्ची की लाश
शाहजहांनाबाद इलाके में रहने वाली पांच साल की बच्ची से रेप कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मामले में आरोपी अतुल निहाले ने बच्ची को अपने फ्लैट में घसीटा, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी. बच्ची के शव को उसने अपने बिस्तर के नीचे ही छिपा दिया. लेकिन, बदबू और मक्खी से परेशान होकर उसने बच्ची के शव को अपने छत पर पानी की टंकी में डाल दिया.
ये भी पढ़ें :- पहले कुर्सियां चलाई, फिर लात-घूंसे मारे... MP में कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी की युवकों ने की पिटाई