
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड के एक अधिकारी की शिवपुरी जिले में कुछ लोगों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी. यह पूरी घटना पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर हुई है, जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. अब इस मामले में एसयूवी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी गई है. बता दें कि अधिकारी को युवकों ने पहले प्लास्टिक की कुर्सियों से मारा. फिर उसे थप्पड़ मारे गए. इसके बाद लात-घूंसों से भी पिटाई की.
मंडी बोर्ड के सहायक उपनिरीक्षक को एसयूवी में सवार युवकों ने की पिटाई
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस चौकी प्रभारी शिखा तिवारी ने बताया कि मंडी बोर्ड के सहायक उपनिरीक्षक विकास शर्मा की एसयूवी में सवार कुछ लोगों ने पिटाई कर दी, जिसके बाद इस संबंध में एसयूवी के मालिक दीपक तोमर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी शुरू कर दी गई है.
ट्रक की जांच के दौरान अधिकारी की युवक ने की पिटाई
शिकायतकर्ता के अनुसार, वो एक उड़न दस्ते का हिस्सा था, जिसने शिवपुरी से गुना जा रहे एक ट्रक को रोका था. यह ट्रक मंडी कर परमिट के बिना मूंगफली ले जा रहा था. ट्रक की जांच के दौरान एसयूवी में सवार कुछ लोग आए और पत्थरबाजी करने लगे. उन्होंने शर्मा पर भी हमला किया.
घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
इस घटना के वीडियो क्लिप में खाकी वर्दी पहने एक व्यक्ति का तीन-चार लोगों ने पीछा करते हुए देखा जा सकता है. बाद में व्यक्ति को रोका गया और प्लास्टिक की कुर्सियों से मारा गया, उसे थप्पड़ मारे गए और लात-घूंसे मारे गए.