विज्ञापन

Digital Arrest: ठगों ने 80 वर्षीय बुजुर्ग को कर लिया था डिजिटल अरेस्ट, ठगी से पहले ही पुलिस ने कराया आजाद

आरोपियों ने शुरू में दावा किया कि शम्सुल हुसैन का नंबर ATS लखनऊ की सूची में है और यह नंबर पुलवामा हमले के संदिग्धों के साथ जुड़ा मिला है. इसी बहाने उन्होंने भय दिखाकर करोड़ों की ठगी करने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने और सख्त रवैये के कारण आरोपियों ने कॉल काट दी. इसके साथ ही संबंधित नंबर को ब्लॉक कर दिया.

Digital Arrest: ठगों ने 80 वर्षीय बुजुर्ग को कर लिया था डिजिटल अरेस्ट, ठगी से पहले ही पुलिस ने कराया आजाद

Digital Arrest भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में 80 वर्षीय बुजुर्ग शम्सुल हुसैन को व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल कर डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया. ठगों ने फोन कॉल के जरिए यह कहा कि उनके खिलाफ गंभीर आतंकवादी मामला दर्ज है. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही उनके बेटे जुएल हुसैन ने तत्काल कोहेफिजा थाने को घटना जानकारी दे दी. इसके बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और पीड़ित को ठगों के जाल से बाहर निकाला.

आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने का लगाया था आरोप

आरोपियों ने शुरू में दावा किया कि शम्सुल हुसैन का नंबर ATS लखनऊ की सूची में है और यह नंबर पुलवामा हमले के संदिग्धों के साथ जुड़ा मिला है. इसी बहाने उन्होंने भय दिखाकर करोड़ों की ठगी करने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने और सख्त रवैये के कारण आरोपियों ने कॉल काट दी. इसके साथ ही संबंधित नंबर को ब्लॉक कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कोहेफिजा थाना ने घटना के बाद बताया कि वे घटना की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए बैंक व कॉल-डेटा की जांच करेंगे. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनचाहे कॉल या व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर भरोसा न करें, किसी भी आधिकारिक घोषणा की पुष्टि सीधे संबंधित सरकारी पोर्टल या थाने से कर लें. स्थानीय पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ जागरूक रहने और तुरंत रिपोर्ट करने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें- खंडवा से चल रहा था नकली नोटों की सप्लाई का धंधा, महाराष्ट्र पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

आपको बता दें आरोपियों ने करीब तीन घंटों तक बुजुर्ग को अपने जाल में फंसा कर रखा.इस दौरान उनसे आधार कार्ड और पैन कार्ड भी मांगा, लेकिन परिजनों की सूझबूझ से वे इस जाल से बच गए. 

यह भी पढ़ें- CG News: तंत्र-मंत्र के जरिए एक लाख से 100 करोड़ बनाने चला था शख्स, पूजा में बैठते ही हो गया कांड !

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close