विज्ञापन

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीथमपुर यूनियन कार्बाईड का कचरा नष्ट करने का मामला, सुनवाई की मिली तारीख 

MP News: पीथमपुर में यूनियन कार्बाईड का कचरा नष्ट करने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस मामले की कल 6 जनवरी को सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीथमपुर यूनियन कार्बाईड का कचरा नष्ट करने का मामला, सुनवाई की मिली तारीख 
प्रशासन ने यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा लेकर आए कंटेनर्स के फोटो जारी किए है.

Pithampur Union carbide case: मध्यप्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाईड का कचरा नष्ट करने के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है.अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है. इसकी सुनवाई कल सोमवार 6 जनवरी को होगी. 

ये है मामला

पीथमपुरा में यूनियन कार्बाईड का कचरा नष्ट करने का मामला काफी गर्माया हुआ है.पीथमपुर में इस मामले को लेकर बवाल चल रहा है. इसकी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कचरे को भोपाल से पीथमपुरा ले जाने और वहां इसे जलाने पर रोक लगाने की मांग की गई. 

याचिका में कहा गया है कि यूनियन कार्बाईड के कचरे को भोपाल से पीथमपुर ले जाने का फैसला लेते समय पीथमपुर के लोगों से सलाह नहीं ली गई.पीथमपुरा रेडियेशन का खतरा हो सकता है.

अगर वहां ऐसा होता है तो पीथमपुरा में उचित मेडिकल फेसिलिटी मौजूद नहीं है. इस मामले की सुनवाई के लिए तारीख भी तय हो गई है. कल 6 दिसंबर को सुप्रीम में मामले की सुनवाई होगी. 

ये भी पढ़ें सरेंडर कर पति-पत्नी नक्सलियों से लेते थे लोहा, मुठभेड़ में सन्नू शहीद, CM बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

पीथमपुर के लोग कर रहे हैं विरोध 

पीथमपुर में इस कचरे को नष्ट करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. कोर्ट के निर्देश के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सरकार ने फिलहाल वहां कचरा पहुंचा दिया है, लेकिन उसका निष्पादन अभी नहीं किया गया है. इसे नष्ट करने की तैयारी है. इस बीच लोग भी जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस कचरे को किसी और जगह नष्ट किया जाए. वहीं सीएम मोहन यादव ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर यकीन न करें.

ये भी पढ़ें अबूझमाड़ के जंगल में भीषण मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, DRG का एक जवान भी हुआ शहीद

   

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close