)
Gallantry Award: मध्य प्रदेश पुलिस में बेहतर काम करने वाले पुलिस अफसर-कर्मचारियों के लिए राष्ट्रपति पदकों की घोषणा हो गई है. प्रदेश के 4 IPS अफसरों सहित 19 पुलिस अधिकारियों को सम्मान दिया जाएगा. इनमें नक्सलियों को मार गिराने वाले 3 पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं. इन सभी को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस के तीन कर्मचारियों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने इन पुलिसकर्मियों को बधाई दी.
प्रधान आरक्षक श्री अतुल कुमार शुक्ला तथा श्री मनोज कुमार कापसे को भारत सरकार द्वारा वीरता पदक से सम्मानित करने पर हार्दिक बधाई।@HMOIndia@CMMadhyaPradesh@DrMohanYadav51@mohdept@MPPoliceDeptt@JansamparkMP
— DGP MP (@DGP_MP) January 25, 2024
इन पुलिस कर्मचारियों ने किया था एनकाउंटर
दरअसल, मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस ने 43 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों को मार गिराया था. नक्सलियों को मार गिराने में इंस्पेक्टर अंशुमान सिंह चौहान, अनिल कुमार शुक्ल, मनोज कुमार कापसे हेड कांस्टेबल की महत्वपूर्ण भूमिका थी, ऐसे में इन्हें वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही चार IPS अफसरों को विशिष्ट सेवा और 19 पुलिस अधिकारियों. कर्मचारियों को सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा.
इन्हें मिलेगा ये सम्मान
ADG EOW शाहिद अबसार, योगेश चौधरी DGP लोकायुक्त, डिप्टी कमांडेंट भारत भूषण राय, निरीक्षक शारदा प्रसाद चौधरी को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. आईजी सुशांत कुमार सक्सेना, आईजी डॉ आशीष, कमांडेंट अतुल सिंह, एसएसपी प्रशांत खरे, सत्येंद्र कुमार शुक्ला एआईजी, एआईजी दिनेश कुमार कौशल, एडिशनल डिप्टी कमिश्रर मनीषा पाठक सोनी, सुमन गुर्जर एसपी, वेदांत शर्मा असिस्टेंट कमांडेंट को सराहनीय सेवा के लिए अवार्ड मिलेगा.