विज्ञापन

जल जीवन मिशन: 34 अफसरों के तबादले, ड‍िप्‍टी CM OSD पद मुक्त, रायपुर मुख्य अभियंता निलंबित क्यों?

Chhattisgarh News: जल जीवन मिशन छत्तीसगढ़ में तेजी और पारदर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है. PHE Department CG में 34 अधिकारियों के तबादले, 26 अभियंताओं की पदोन्नति और लापरवाही पर रायपुर के मुख्य अभियंता को निलंबित किया गया है, जिससे मैदानी कार्यों में कसावट आने की उम्मीद है.

जल जीवन मिशन: 34 अफसरों के तबादले, ड‍िप्‍टी CM OSD पद मुक्त, रायपुर मुख्य अभियंता निलंबित क्यों?

Chhattisgarh Jal Jeevan Mission: छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग के काम-काज में कसावट और कार्य प्रणाली में सुधार के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव किए हैं. उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव के निर्देश पर विभाग ने राज्य कार्यालय, जल जीवन मिशन मुख्यालय और मैदानी कार्यालयों के 34 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले और जिम्मेदारियों में बदलाव किए हैं.

मैदानी कार्यों को और गति देने के लिए विभाग ने 26 उप अभियंताओं को सहायक अभियंता पद पर पदोन्नत किया है. वहीं दोहरे प्रभार पर कार्यरत अधीक्षण अभियंता संजीव बृजपुरिया को उप मुख्यमंत्री के OSD पद से मुक्त कर दिया गया है. अब उनके पास केवल दुर्ग मंडल के अधीक्षण अभियंता की जिम्मेदारी रहेगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही और सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना सामग्री में परिवर्तन के मामले में रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता राजेश गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं और जांच प्रतिवेदन एक माह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके साथ ही विभाग ने कार्यों में लापरवाही और त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग के चलते निलंबित किए गए 6 कार्यपालन अभियंताओं को बहाल करने के आदेश भी जारी किए हैं.

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

  • प्रभारी प्रमुख अभियंता ओंकेश चंद्रवंशी को जल जीवन मिशन का अतिरिक्त मिशन संचालक बनाया गया.
  • मंत्रालय में OSD के रूप में पदस्थ मुख्य अभियंता के.के. मरकाम को रायपुर परिक्षेत्र का मुख्य अभियंता नियुक्त किया गया.
  • जी.एल. लखेरा को प्रभारी मुख्य अभियंता, जगदलपुर परिक्षेत्र बनाया गया.
  • राजेन्द्र कुमार शुक्ला को कोंडागांव मंडल का अधीक्षण अभियंता नियुक्त किया गया.
  • एस.एन. पाण्डेय को प्रमुख अभियंता कार्यालय में अधीक्षण अभियंता पदस्थ किया गया.
  • बी.एन. भोयर और समीर शर्मा को जल जीवन मिशन से जुड़ी नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं.
  • मैदानी स्तर पर 22 कार्यपालन अभियंता और 3 सहायक अभियंताओं के भी तबादले किए गए.

उप अभियंता से सहायक अभियंता बने अधिकारी

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 26 उप अभियंताओं (सिविल) को सहायक अभियंता पद पर पदोन्नत किया. इनमें प्रमुख रूप से
गुणेश कुमार पानीग्रही, रवि प्रकाश जोशी, प्रणेश कुमार रामटेके, अमित कुमार मिश्रा, विशाल गेडाम, आलोक मंडल, अंजू साहू, रीना सिंह, सुभ्रा बघेल और के. सुनीता सहित अन्य शामिल हैं. इसके अलावा 7 उप अभियंताओं को परिभ्रमण से मुक्त कर सहायक अभियंता बनाया गया है.

निलंबन से बहाल किए गए अभियंता

जल जीवन मिशन से जुड़े मामलों में निलंबित किए गए 6 कार्यपालन अभियंताओं को बहाल किया गया है. इनमें जगदीश कुमार, उत्तर कुमार राठिया, चन्द्रबदन सिंह, एस.पी. मंडावी, जे.एल. महला और रूपेश कुमार धनंजय शामिल हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close