विज्ञापन

Kanker Clash: धर्म बदलने से इनकार करने पर शव दफनाने की नहीं मिली इजाजत, गांव से बाहर दफनाने को किया मजबूर

एक मतांतरित परिवार के बुजुर्ग शिवप्रसाद यादव की मौत हो गई, जिसकी सूचना गांव वालों को मिलते ही गांव के सभी धर्मान्तरित परिवार के घर के बाहर एकत्रित हो गए हैं और ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. उनका कहना है कि अगर मतांतरित परिवार अपने मूल धर्म में वापस लौट आता है, तो उसे गांव में अंतिम संस्कार करने दिया जाएगा.

Kanker Clash: धर्म बदलने से इनकार करने पर शव दफनाने की नहीं मिली इजाजत, गांव से बाहर दफनाने को किया मजबूर

Anti Christian Move: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर जिले में धर्मांतरण का मामला लगातार सामने आ रहे हैं. मतांतरित परिवार में लोगों की मौत के बाद शव दफनाने को लेकर लगातार विवाद गहरा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसे लेकर आए दिन विवाद और तनाव की स्थिति निर्मित होती रहती है. ताजा मामला कांकेर जिले के ग्राम व्यासकोंगेरा का है.

बताया जा रहा है कि यहां एक मतांतरित परिवार के बुजुर्ग शिवप्रसाद यादव की मौत हो गई, जिसकी सूचना गांव वालों को मिलते ही गांव के सभी धर्मान्तरित परिवार के घर के बाहर एकत्रित हो गए हैं और ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. उनका कहना है कि अगर मतांतरित परिवार अपने मूल धर्म में वापस लौट आता है, तो उसे गांव में अंतिम संस्कार करने दिया जाएगा. अगर नहीं आता है, तो वह शव को गांव से बाहर ले जाकर शव का कफ़न दफ़न कर सकता है.

परिवार शव बाहर दफनाने पर हुआ मजबूर

हालांकि, मतांतरित परिवार मूल धर्म में वापस आने को तैयार नहीं है. ऐसे में सुबह से ही इसे लेकर गांव में तनाव का वातावरण बना रहा. शाम होते-होते पुलिस और प्रशासनिक हस्ताक्षेप के बाद अंततः शव का बाहर कफ़न दफन करने परिवार राजी हुआ. जिसके बाद शव को गांव से बाहर ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें- SIR in MP: मंदसौर में SIR अभियान एक परिवार के लिए बना वरदान, 22 वर्ष बाद मां से मिला गुमशुदा बेटा

आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी मतांतरित व्यक्ति की मौत के बाद इस तरह की स्थिति निर्मित हुई हो, इस तरह के जिले में रोजाना मामले सामने आते जा रहे हैं. पिछले महीने इस तरह के एक मामले ने हिंसक रूप ले लिया था. इन मामले को रोकने के लिए फिलहाल कोई प्रयास नजर नहीं आ रहा.

यह भी पढ़ें- Dog Justice: नाग ने डॉगी को डसकर मार डाला, बेजुबान के बच्चों ने जब लिया बदला, तो नागिन हुई बेकाबू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close